GT vs RR, IPL 2023: ‘मैच खत्म होने से पहले ही मान ली थी हार’, जानें क्यों हार्दिक ने दिया निराशा भरा बयान

GT vs RR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ जहां पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को पहली बार संजू सैमसन की टीम ने हार का स्वाद चखाया. दोनों टीमों के बीच इस मैच से पहले 3 बार भिड़ंत हो चुकी थी और हर बार गुजरात की टीम ने जीत हासिल की थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2023, 07:25 AM IST
  • चौथी बार भी जीत की कगार पर थी गुजरात टाइटंस
  • पावरप्ले के बाद इस नतीजे की नहीं थी उम्मीद
GT vs RR, IPL 2023: ‘मैच खत्म होने से पहले ही मान ली थी हार’, जानें क्यों हार्दिक ने दिया निराशा भरा बयान

GT vs RR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ जहां पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को पहली बार संजू सैमसन की टीम ने हार का स्वाद चखाया. दोनों टीमों के बीच इस मैच से पहले 3 बार भिड़ंत हो चुकी थी और हर बार गुजरात की टीम ने जीत हासिल की थी.

चौथी बार भी जीत की कगार पर थी गुजरात टाइटंस

इस मैच में भी ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम चौथी बार जीत हासिल कर सकती है लेकिन शिमरोन हेटमायर और कप्तान संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारियों ने मैच का नतीजा बदला दिया. मैच खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार पर निराशा जताई और कहा कि उन्हें पावरप्ले के बाद इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी.

पावरप्ले के बाद इस नतीजे की नहीं थी उम्मीद

उल्लेखनीय है कि जीत के लिए 178 रन का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती तीन ओवर में चार रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) के बाद टीम का स्कोर महज 26 रन था. कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद में 60 रन) और शिमरोन हेटमायर (26 गेंद में नाबाद 56) ने हालांकि तेज तर्रार पारी खेल चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

हमने नतीजे से पहले मानी हार

मैच के बाद प्रसारकों से बात करते हुए पांड्या ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था. इस खेल की यही खासियत है. खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता. टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए.’

जीत के लिये कम बनाए थे रन

मैच में हरफनमौला प्रदर्शन (19 गेंद में 28 रन और चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट) करने वाले पांड्या ने कहा कि उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ और रन बनाने चाहिए थे.

उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ रन कम बनाये. मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे. हम इस लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाये.’

जीत दिलाने के बाद जानें क्या बोले हेटमायर

मैन ऑफ द मैच शिमरोन हेटमायर चार मैचों में गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर के खुश थे.

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास अभी कुछ बयां करने के लिए शब्द नहीं है. पिछले सत्र में उन्होंने हमें तीन बार हराया था तो यह जीत बदले की तरह है. मैं अभ्यास सत्र के दौरान ऐसी स्थिति को दिमाग में रखता हूं. हमें विश्वास था की हम आखिरी के आठ ओवर में 100 रन के करीब के लक्ष्य को हासिल कर सकते है.’

गेंदबाजों के मुरीद हुए संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात को 177 रन पर रोकने पर अपने गेंदबाजों की तारीफ की.

सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों को बार-बार बदलना बहुत जरूरी था. वे हमारे स्पिनरों के खिलाड़ी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कुछ अच्छे प्रहार किये लेकिन मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने गुजरात की पारी  को 170 के करीब स्कोर तक सीमित कर दिया. हमारी बल्लेबाजी की शुरुआत में नयी गेंद से उन्होंने शानदार स्विंग गेंदबाजी की. और हमें उनका सम्मान करना था. ’

हेटमायर को लेकर सैमसन ने दिया बड़ा बयान

हेटमायर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उसे आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं, हम उसे ऐसी परिस्थितियों में डालना पसंद करते हैं क्योंकि वह आमतौर पर ऐसी स्थितियों से हमें मैच जिताता रहता है.’

इसे भी पढ़ें- MI vs KKR, IPL 2023: कप्तानी के डेब्यू में ही सूर्यकुमार पर लगा जुर्माना, ऋतिक शौकीन-नितीश राणा पर भारी पड़ी लड़ाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़