FIFA के बैन से भारत पर टूटा एक साथ कई 'मुसीबतों' का पहाड़, होगा करोड़ों का नुकसान

फीफा कानून के अनुच्छेद 13 के अनुसार, विश्व फुटबॉल शासी निकाय की महासचिव फातमा समौरा द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ‘एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) का प्रतिनिधित्व करने वाले क्लबों और टीमें तब तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की हकदार नहीं हैं, जब तक कि निलंबन हटा नहीं लिया जाता.’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 07:23 PM IST
  • एएफसी अंडर 20 में भारत के अभियान पर खतरा
  • रद्द हो सकते हैं दो अहम मुकाबले
FIFA के बैन से भारत पर टूटा एक साथ कई 'मुसीबतों' का पहाड़, होगा करोड़ों का नुकसान

नई दिल्ली: वैश्विक फुटबॉल संचालक फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण प्रतिबंध लगाने के बाद से शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) और आई-लीग क्लबों में भी काफी तनाव है. 

फीफा कानून के अनुच्छेद 13 के अनुसार, विश्व फुटबॉल शासी निकाय की महासचिव फातमा समौरा द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ‘एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) का प्रतिनिधित्व करने वाले क्लबों और टीमें तब तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की हकदार नहीं हैं, जब तक कि निलंबन हटा नहीं लिया जाता.’ 

गहरे संकट में भारतीय फुटबॉल टीम

बयान के मुताबिक, ‘‘ इसका मतलब यह भी है कि फीफा और/या एएफसी के किसी भी विकास कार्यक्रम, पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण से एआईएफएफ और उसके किसी सदस्य या अधिकारी को  कोई फायदा नहीं मिलेगा. ’’

एआईएफएफ से जुड़ी सीनियर पुरुष टीमें पर हालांकि 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत तक एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है लेकिन अगले कुछ महीनों में आयोजित होने वाले क्लबों और आयु-वर्ग की राष्ट्रीय टीमों के लिए निर्धारित मुकाबलों को लेकर पेंच फंस सकता है. जिन टूर्नामेंटों पर खतरा मंडरा सकता है उनकी सूची बहुत लंबी है. 

रद्द हो सकते हैं दो अहम मुकाबले

फीफा का प्रतिबंध अगर जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो वियतनाम (24 सितंबर) और सिंगापुर (27 सितंबर) के खिलाफ दो मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो जाएंगे. कुछ साल पहले तक भारतीय पुरुष टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत टीमों के साथ खेलने को नहीं मिलता था लेकिन क्रोएशियाई मुख्य कोच इगोर स्टिमैक के आने के बाद चीजें बदली थी. 

उज्बेकिस्तान में गोकुलम केरल की महिला टीम का एएफसी कप का मैच

इंडियन वुमेन लीग चैंपियन गोकुलम केरल 23 अगस्त को उज्बेकिस्तान के कार्शी में घरेलू टीम सोग्डियाना-डब्ल्यू के खिलाफ एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है. टीम 26 अगस्त को ईरान के बाम खातून एफसी से भिड़ेगी. लेकिन अब इन मैच पर संशय बन गया है.मोहन बागान को सात सितंबर को एएफसी कप के अंतर-क्षेत्रीय  सेमीफाइनल में भाग लेना है लेकिन इसके लिए एएफसी के वेबसाइट पर जारी आठ टीमों की सूची में इस टीम का नाम नहीं है. 

एएफसी अंडर 20 में भारत के अभियान पर खतरा

इराक में भारत को 14 सितंबर से शुरु होने वाले  एएफसी अंडर-20 क्वालीफायर मैचों में भाग लेना है.  हाल ही में कोच  एस वेंकटेश की देखरेख में  अंडर -20 सैफ कप जीतने वाली भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता में  मेजबान इराक, ऑस्ट्रेलिया और कुवैत के साथ बेहद मुश्किल ग्रुप में रखा गया है. 

भारत गंवा सकता है फीफा अनुदान 

पता चला है कि फीफा ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों में तीन मिलियन डालर (आज के दर से लगभग 24 करोड़ रूपये) के अनुदान को मंजूरी दी है. इस पैसे का इस्तेमाल एआईएफएफ देश में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिए करता है. यदि प्रतिबंध जारी रहता है, तो एआईफएफ को मिलने वाले सालाना 500,000 डॉलर के अनुदान का नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को दिया कभी न भूलने वाला दर्द, फिर हो गया गुमनाम, अब निराश होकर ले लिया संन्यास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़