PAK vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बताई पाकिस्तानी सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत, कहा- वॉशरूम तक होता है हमारा पीछा

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का जमकर मजाक उड़ाया. हैरी ब्रूक ने एक ट्वीट करके बताया कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को कैसी सुरक्षा दी जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2022, 10:56 PM IST
  • पाकिस्तान को मिली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
  • हैरी ब्रूक ने उड़ाया पाकिस्तानी सुरक्षा का मजाक
PAK vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बताई पाकिस्तानी सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत, कहा- वॉशरूम तक होता है हमारा पीछा

नई दिल्ली: इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है. यहां इंग्लैंड की टीम 7 टी20 मैचों की बड़ी सीरीज खेलेगी. पिछले साल न्यूजीलैंड ने आतंकी हमले की आशंकी के चलते दौरा रद्द कर दिया था. 

हालांकि तमाम सुरक्षा खतरों के बावजूद अंग्रेज पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसा 17 साल बाद हुआ जब इंग्लैंड की टीम पाक दौरा कर रही है. 

सुरक्ष व्यवस्था पर हैरी ब्रूक ने उड़ाया पाक का मजाक

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का जमकर मजाक उड़ाया. हैरी ब्रूक ने एक ट्वीट करके बताया कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को कैसी सुरक्षा दी जा रही है.

हैरी ब्रूक ने मैच के बाद मजाकिया अंदाज में बताया, “मैं जब भी वॉशरूम जाता हूं, तो हर बार कोई न कोई मेरे पीछे होता है. मैंने पहले कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है, लेकिन यह अच्छा है, हम यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम सभी पाकिस्तान दौरे और इस कड़ी सुरक्षा का आनंद ले रहे हैं.”

पाकिस्तान को मिली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर साल 2009 में हुए आंतकी हमले के बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान दौरों का बहिष्कार कर दिया था, लेकिन कुछ वर्षों बाद वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी टीमों ने दोबारा पाकिस्तान की धरती पर कदम रखना शुरू किया. इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी पाक का दौरा किया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल चुकी है. 

पहले टी20 में जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कराची में खेला गया. मंगलवार रात को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने महज 4 विकेट खोते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट (10), डेविड मलान (20) और बेन डकेट (21) छोटी-छोटी पारियां खेलकर चलते बने. आखिरी में हैरी ब्रुक ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 42 रन जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई. 

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने बनाया महान कीर्तिमान, विराट कोहली और धवन के बाद बनाया शानदार रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़