नई दिल्ली: Duleep Trophy 2022 All Teams Update: पंजाब के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मंदीप सिंह को आगामी दलीप ट्राफी के लिये गुरूवार को उत्तर क्षेत्र की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. यह टूर्नामेंट तमिलनाडु में आठ से 25 सितंबर तक खेला जायेगा. दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज ध्रुव शोरे उप कप्तान होंगे.
मनोज तिवारी को मिली पूर्वी क्षेत्र की कमान
वहीं बंगाल के अनुभवी मनोज तिवारी पूर्वी क्षेत्र की टीम की कमान संभालेंगे. झारखंड के विराट सिंह उप कप्तान होंगे. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने खुद को रणजी ट्राफी के लिये उपलब्ध कराया है. उत्तर क्षेत्र की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान दिल्ली के यश धुल भी शामिल हैं.
उत्तर क्षेत्र की टीम
यश धुल (दिल्ली), ध्रुव शौरी (उप-कप्तान, दिल्ली), मनन वोहरा (उत्तराखंड), मनदीप सिंह (कप्तान, पंजाब), हिमांशु राणा (हिमाचल प्रदेश), आकाश वशिष्ठ (हिमाचल प्रदेश), अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर, पंजाब), मयंक डागर (हिमाचल प्रदेश), पुलकित नारंग (सेना), नवदीप सैनी (दिल्ली), सिद्धार्थ कौल (पंजाब), जगजीत सिंह (उत्तराखंड), निशांत सिंधु (हिमाचल प्रदेश), कामरान इकबाल (जम्मू कश्मीर), विकास मिश्रा (दिल्ली).
पूर्वी क्षेत्र की टीम
मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुष्टुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, ईशान पोरेल, आकाश दीप (सभी बंगाल के), विराट सिंह (उप-कप्तान), नाजिम सिद्दीकी, कुमार कुशाग्र, शाहबाज नदीम (सभी झारखंड), मुख्तार हुसैन, रियान पराग (असम), मणिशंकर मुरा सिंह (त्रिपुरा), शांतनु मिश्रा (ओडिशा). भाषा नमिता
ये भी पढ़ें- 'मीडिया ट्रायल' पर भड़कीं ममता, बोलीं-सच का पता लगाने का जिम्मा न्यायपालिका पर छोड़ दें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.