DC vs GT, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 7वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां पर गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की. एक ऐसी पिच पर, जिसमें काफी गति और उछाल थी वहां पर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट झटके तो वहीं पर बी साई सुदर्शन ने नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली.
जानें किस पर वॉर्नर ने फोड़ा हार का ठीकरा
गुजरात टाइटंस की जीत में डेविड मिलर और विजय शंकर ने भी अहम भूमिका निभाई. दिल्ली की टीम के लिये यह दो मैचों में मिली लगातार दूसरी हार थी जिस पर बात करते हुए टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हार का ठीकरा यहां की परिस्थितियों पर फोड़ा.
वॉर्नर ने कहा, ‘ मैंने जितना सोचा था , शुरुआत में गेंद उससे काफी ज्यादा स्विंग हुई. पावरप्ले में विकेट गंवाने से दबाव बनता है. उन्होंने (गुजरात) ने यह दिखाया कि किस तरह से परिस्थितियों इससे हमें सीख मिली है. इस मैदान पर छह और मैच खेलेंगे. हम स्विंग से बेहतर तरीके से निपटेंगे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. हम काफी समय तक इस मैच में बने हुए थे लेकिन सुदर्शन ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाजी की.’
इस वजह से अक्षर से नहीं कराई ज्यादा गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर किस वजह से वो अक्षर पटेल की गेंदबाजी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सके. हालांकि उनके जवाब ने हैरान करते हुए यह साफ कर दिया कि टीमें किस हद तक एनालिटिक्स और डाटा पर निर्भर हो गई हैं.
वॉर्नर ने सवाल के जवाब में कहा,’अक्षर को ज्यादा गेंदबाजी न दे पाने के पीछे की वजह यहां की पिच का नेचर था और क्रीज पर दो बायें हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे तो उनके खिलाफ जो मैच अप के रिकॉर्ड हैं. उसे देखते हुए हमने अक्षर को होल्ड करने का फैसला किया.’
इसे भी पढ़ें- IPL 2023:‘अगले 2 साल में भारतीय टीम के लिये करेगा कमाल’, इस युवा खिलाड़ी के फैन हुए हार्दिक पांड्या
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.