IPL से पहले धोनी की CSK को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने खेलने से किया इनकार

सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा ,‘‘ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हरफनमौला बेन स्टोक्स कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस के कारण आईपीएल 2024 नहीं खेल सकेंगे .

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2023, 07:45 PM IST
  • धोनी को लग सकता है बड़ा झटका
  • जानिए क्या है सीएसके की प्लानिंग
IPL से पहले धोनी की CSK को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने खेलने से किया इनकार

नई दिल्लीः इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स कार्यभार प्रबंधन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 2024 सत्र नहीं खेलेंगे .उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की . स्टोक्स आईपीएल 2023 से पहले सीएसके से जुड़े थे लेकिन घुटने की चोट के कारण दो ही मैच खेल सके .

जानिए क्या बोली सीएसके
सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा ,‘‘ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हरफनमौला बेन स्टोक्स कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस के कारण आईपीएल 2024 नहीं खेल सकेंगे .’’ इसने आगे कहा ,‘‘चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन बेन के इस फैसले का समर्थन करता है चूंकि आईपीएल से पहले इंग्लैंड को भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला और जून में टी20 विश्व कप खेलना है .’’ 

बड़ी रकम में जुड़े थे स्टोक्स
सीएसके ने स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था जो उनका सबसे महंगा खिलाड़ी रहा . वह दो मैचों में 15 रन ही बना सके और एक ही ओवर फेंका . स्टोक्स ने विश्व कप के लिये वनडे क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदला था लेकिन गत चैम्पियन इंग्लैंड निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सातवें स्थान पर रहा . स्टोक्स ने लीग चरण के पहले तीन मैच नहीं खेले लेकिन बाद में एक शतक और दो अर्धशतक लगाये . उन्होंने छह में से एक भी मैच में गेंदबाजी नहीं की . 

उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर टीम के मेंटर के रूप में फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ हाथ मिलाएंगे, जिसकी शुरुआत 2024 में आगामी सीजन से होगी. इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह घोषणा की.

केकेआर के लिए खेले हैं गंभीर
गंभीर 2011 में नाइट राइडर्स में शामिल हुए और 2017 तक टीम के साथ थे. इस अवधि के दौरान, केकेआर ने पांच बार आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया (जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट जीता था) और अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में भी 2014 में पहुंचे. अपनी वापसी पर बोलते हुए, गंभीर ने कहा: "मैं एक भावुक व्यक्ति नहीं हूं और कई चीजें मुझे प्रभावित नहीं करती हैं. लेकिन यह अलग है. यह वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था. आज, मेरे गले में एक गांठ है और मेरे दिल में आग है."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़