AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच प्रस्तावित वनडे सीरीज को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए सीरीज न खेलने का फैसला किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से नाम वापस लेने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान लगातार महिलाओं और लड़कियों पर पाबंदियां बढ़ा रही है जिसके चलते उसके साथ खेल पाना संभव नहीं है.
तालिबान की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज खेलने से किया इंकार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके विरोध में यह फैसला लिया है लेकिन एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और उसके स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने बिग बैश लीग (बीबीएल) से बहिष्कार करने की धमकी दी है. एसीबी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को निराशाजनक करार दिया जबकि राशिद ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की.
ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में मार्च में खेलना था जो आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा भी है. ऑस्ट्रेलिया सरकार समेत सभी पक्षधारकों से मशविरे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है.
सीए ने एक बयान में कहा ,‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेगा. तालिबान की ओर से महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया. सीए दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के बीच खेल के विकास का समर्थक है.’
राजनीति कर रहा है ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी से करेंगे शिकायत
अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के यूनिवर्सिटी जाने और एनजीओ में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अफगानिस्तान आईसीसी का एकमात्र पूर्णकालिक सदस्य देश है जिसकी महिला टीम नहीं है और शनिवार से शुरू हो रहे महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में नहीं खेलेगा. अपने बचाव में एसीबी ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला राजनीति से प्रेरित है और यह देश में खेल के विकास के लिये बड़ा झटका होगा.
एसीबी ने एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान की तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला से हटने के निराशाजनक बयान से काफी दुखी और आहत है और हम इस मुद्दे पर आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लिखेंगे. एसीबी परिस्थितियों पर करीब से नजर रखे है और अगर अफगानिस्तान की घरेलू श्रृंखला से ऑस्ट्रेलिया के हटने के फैसले को नहीं बदला गया तो बोर्ड आईसीसी को आधिकारिक रूप से लिखने के अलावा बीबीएल में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की भागीदारी के बारे में दोबारा विचार कर रहा है.’
राशिद खान ने दी बीबीएल छोड़ने की धमकी
वहीं अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) से हटने की धमकी दी.
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह सुनकर काफी निराशा हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे श्रृंखला खेलने से हटने का फैसला किया है. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया को असहज बनाता है तो मैं बीबीएल में अपनी मौजूदगी से किसी को भी असहज नहीं बनाना चाहूंगा. इसलिये मैं टूर्नामेंट में अपने भविष्य पर कड़ाई से विचार करूंगा.’
ऑस्ट्रेलिया को गंवाने होंगे 30 प्वाइंटस
आईसीसी के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने महिला क्रिकेट को लेकर अफगानिस्तान में प्रतिबद्धता के अभाव के बारे में कहा कि आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक में इस पर बात की जायेगी. उन्होंने कहा ,‘अफगानिस्तान का ताजा घटनाक्रम चिंताजनक है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं. बोर्ड अगली बैठक में इस पर बात करेगा.’
ऑस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला में भाग नहीं लेने के कारण 30 प्रतिस्पर्धा अंक गंवाने पड़ेंगे जो अफगानिस्तान को मिलेंगे. वैसे इसके कोई मायने नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है.
इसे भी पढ़ें- IND vs SL, 2nd ODI: जब कोहली की वजह से अनुष्का को होने लगी थी परेशानी, विराट ने किया बड़ा खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.