नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी की वजह से चर्चित एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. डीविलियर्स ने अपने 18 साल के करियर में कई मुकाम हासिल किए और कीर्तिमान रचे.
ट्विटर पर साझा की जानकारी
एबी डिविलियर्स ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि 'एक बहुत ही कमाल की यात्रा थी, लेकिन अब मैंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है. जब उस दौर को याद करता हूं तो याद आते हैं वो मैच जो अपने बड़े भाइयों के साथ मैंने पूरे जोश और एन्जॉयमेंट के साथ खेले थे. अब 37 की उम्र में वो एनर्जी नहीं दिखती है.'
'मेरे लिए पहले भी संन्यास लेने के मौके थे'
डिविलियर्स ने भारी मन के साथ कहा, 'मुझे सच्चाई को कुबूल करना चाहिए. जानता हूं कि यह घोषणा मैंने आज अचानक ही की, जबकि मेरे पास पहले भी कई ऐसे मौके थे. क्रिकेट हमेशा से मेरे लिए बहुत दयालु रहा है.'
It has been an incredible journey, but I have decided to retire from all cricket.
Ever since the back yard matches with my older brothers, I have played the game with pure enjoyment and unbridled enthusiasm. Now, at the age of 37, that flame no longer burns so brightly. pic.twitter.com/W1Z41wFeli
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 19, 2021
दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 ज्यादा टेस्ट खेले
बता दें कि डिविलियर्स ने साल 2004 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पूरे करियर में उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल खेले. क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने कुल 20,014 रन बनाए हैं.
बेंगलुरु में वापसी करेंगे डिविलियर्स?
याद रहे कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेला है. भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी है. मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर के नाम से मशहूर डिविलयर्स को लेकर चर्चा है कि वह आईपीएल में आरसीबी के साथ किसी नए रोल में वापसी कर सकते हैं.
Abraham Benjamin de Villiers Forever! #OnThisDay last year, the man who brought joy to millions of cricket fans, our favourite superhero, @ABdeVilliers17, announced his retirement from all forms of cricket. But… he’ll be back in Bengaluru soon!#PlayBold #ABForever pic.twitter.com/y7PnHSAWlf
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 19, 2022
इस संबंध में आरसीबी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा कि वह (एबी डिविलियर्स) जल्दी ही बेंगलुरु में वापसी करेंगे.
यह भी पढ़िएः BCCI अजीत अगरकर को बना सकती है चीफ सेलेक्टर, जोरों पर है चर्चा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.