क्या है शब्द ब्रह्म, इसे कैसे प्राप्त करें?

शब्द ब्रह्म वह है जो बिना किसी कारण के उत्पन्न होता है. इसे अनाहत नाद भी कहते हैं. क्योंकि आम तौर पर कोई भी ध्वनि किसी स्रोत से उत्पन्न होती है. लेकिन शब्द ब्रह्म(अनाहत नाद) को कोई स्रोत नहीं होता. यह शब्द ब्रह्म काफी ध्यान साधना के बाद योगियों को सुनाई देता है. इसे सुनने की विधि क्या है और इसका क्या महत्व है? इस विशेष आलेख में पढ़िए  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 7, 2020, 04:38 PM IST
    • क्या है शब्द ब्रह्म
    • यह ऊँ ध्वनि से बिल्कुल अलग है
    • शब्द ब्रह्म का श्रवण कई तरह के लाभ देता है
    • कई तरह के होते हैं शब्द ब्रह्म
    • शब्द ब्रह्म का कोई स्रोत नहीं होता
    • यह बिना किसी आघात या बाहरी स्रोत के प्रकट होता है
    • शब्द ब्रह्म के श्रवण के लिए एक विशेष विधि का पालन करना होता है
क्या है शब्द ब्रह्म, इसे कैसे प्राप्त करें?

भगवान शिव ने माता पार्वती ने शब्दब्रह्म का ज्ञान दिया. यह वो अनाहत नाद है जो बिना किसी स्रोत या आघात के प्रकट होता है.

इसे उत्पन्न करने की विधि इस प्रकार है.  रात्रि में ध्वनिरहित, अंधकारयुक्त, एकांत स्थान पर बैठें. तर्जनी अंगुली से दोनों कानों को बंद करें. आँखें बंद रखें. थोड़े अभ्यास के बाद अग्नि प्रेरित शब्द सुनाई देगा. इसे शब्द-ब्रह्म कहते हैं. यह शब्द या ध्वनि नौ प्रकार की होती है. इसको सुनने का अभ्यास करना शब्द-ब्रह्म का ध्यान करना है.

शब्द ब्रह्म के श्रवण से संध्या के बाद खाया हुआ अन्न का क्षण भर में ही पाचन हो जाता है. यह संपूर्ण रोगों तथा ज्वर आदि बहुत से उपद्रवों का शीघ्र ही नाश करता है. यह शब्द ब्रह्म न ॐकार है, न मंत्र है, न बीज है, न अक्षर है. बल्कि यह अनाहत नाद है (अनाहत अर्थात बिना आघात के या बिना बजाये उत्पन्न होने वाला शब्द). यह बिना उच्चारण किये ही प्रकट होता है. यह नौ प्रकार का होता है :-

1. घोष नाद :- यह आत्मशुद्धि करता है, सब रोगों का नाश करता है व मन को वशीभूत करके अपनी और खींचता है.
2. कांस्य नाद :- यह प्राणियों की गति को स्तंभित कर देता है. यह विष, भूत, ग्रह आदि सबको बांधता है.
3. श्रृंग नाद :- यह अभिचार से सम्बन्ध रखने वाला है.
4. घंट नाद :- इसका उच्चारण साक्षात् शिव करते हैं. यह संपूर्ण देवताओं को आकर्षित कर लेता है, महासिद्धियाँ देता है और कामनाएं पूर्ण करता है.
5. वीणा नाद :- इससे दूर दर्शन की शक्ति प्राप्त होती है.
6. वंशी नाद :- इसके ध्यान से सम्पूर्ण तत्त्व प्राप्त हो जाते हैं.
7. दुन्दुभी नाद :- इसके ध्यान से साधक जरा व मृत्यु के कष्ट से छूट जाता है.
8. शंख नाद :- इसके ध्यान व अभ्यास से इच्छानुसार रूप धारण करने की शक्ति प्राप्त होती है.
9. मेघ नाद :- इसके चिंतन से कभी विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता.

इन सबको छोड़कर जो अन्य शब्द सुनाई देता है वह तुंकार कहलाता है. तुंकार का ध्यान करने से साक्षात् शिवत्व की प्राप्ति होती है. अर्थात् मनुष्य स्वयं शिवरुप हो जाता है. यह स्थिति बेहद दुर्लभ है.

 शिव पुराण, उमा संहिता से संकलित

ये भी पढ़ें--ज्ञान की राह में जाति या कर्म नहीं हैं बाधा

ये भी पढ़ें--पुरुष और स्त्री के बीच का सामंजस्य ही जीवनसूत्र है

ये भी पढ़ें--क्षमादान से बडा कोई यज्ञ नहीं

ये भी पढ़ें--विवाह के गठबंधन में क्यों डालते हैं 5 चीजें?

ये भी पढ़ें--'शिवोsहं', सुख पाने के लिए शिवत्व धारण करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़