नई दिल्लीः New Year 2021 का कुछ घंटों में आगाज हो जाएगा. इसी के साथ 2020 विदा ले लेगा. नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों ने अपनी Planning शुरू कर दी है. 2020 में तो Lockdown के कारण सारे के सारे Plan धरे के धरे रह गए.
सबसे बड़ी मुश्किल शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में आई. Unlock की प्रक्रिया के साथ November में धड़़ाधड़ शादियां हुईं. ऐसे में कुछ लोगों के लग्न मुहूर्त 2021 तक के लिए Shift हो गए हैं.
इसमें भी समस्या है कि New Year में शुरुआत के तीन महीने तो बिल्कुल भी मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे. ऐसे में लोगों को सीमित लग्न-मुहूर्त का ध्यान रखते हुए अपनी Planning करनी होगी.
New Year में सींमित हैंं शुभ मुहूर्त
जानकारी के मुताबिक साल 2021 में सीमित ही विवाह मुहूर्त हैं. इनकी शुरुआत April के आखिरी सप्ताह मे ही हो पाएगी. जनवरी फरवरी, मार्च में बिल्कुल भी मुहूर्त नहीं है. दरअसल, पौराणिक आख्यानों और शास्त्रों के मुताबिक हिंदू धर्म में लग्न-आदि तारों और ग्रहों की उपस्थिति पर ही बनते हैं.
इनमें शुभ दिन, सूर्य की राशि की ओर गति, नक्षत्र की उपस्थिति के कारण ही विवाह के लिए शुभ योग बनता है. विवाह के लिए वर के सूर्य व चंद्र बल तथा वधू के गुरु व चन्द्र बल को मिलाकर तिथि निकाली जाती है इनमें से किसी एक भी न होने या अनिश्चित होने पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़िएः नए साल पर कीजिए माता वैष्णों देवी के दर्शन, सुरक्षा-सुविधा के हैं सारे इंतजाम
तीन माह इसलिए नहीं हो सकेंगे विवाह
New Year की जनवरी में 14 तारीख तक खरमास है. इस समय सूर्य भी दक्षिणायन हैं. 14 जनवरी को सूर्यदेव उत्तरायण होने के बाद मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए साल की शुरुआत में 14 दिन तो इसलिए विवाह नहीं हो सकते हैं. इ्सके बाद शुक्र अस्त रहेंगे. शुक्र की स्थिति नहीं होने के कारण भी विवाह नहीं हो सकेंगे.
कुछ ब्राह्मण 18 जनवरी को विवाह मुहूर्त बता रहे हैं लेकिन इस तिथि को लेकर ज्योतिषि एकमत नहीं हैं. इसलिए जनवरी 17 से 18 अप्रैल तक शादी नहीं हो सकेगी.
बसंत पंचमी और शिवरात्रि पर भी नहीं गूंजेंगी शहनाई
बसंत पंचमी को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस तिथि को विवाह किसी भी स्थिति में किया जा सकता है,
लेकिन शुक्र के अस्त हो जाने के कारण इस दिन भी विवाह नहीं हो सकेंगे. 2021 में 6 फरवरी को बसंत पंचमी है. इसी तरह शिवरात्रि के दिन 11 मार्च को भी विवाह नहीं हो सकेंगें.
सिर्फ इन दिनों एक हो सकेगा दो दिलों का मिलन
New Year के शुरुआती तीन माह बीतने के बाद अप्रैल से विवाह की शुरुआत हो सकेगी. लेकिन अप्रैल में भी आखिरी हफ्ते ही शहनाइयां बजेंगीं. अप्रैल 2021 में 22 अप्रैल से मुहुर्त शुरू होंगे. 23 अप्रैल को विवाह योग नहीं है.
इसके बाद 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार विवाह होंगे. मई में 1, 7, 8, 9, 22, 23, 24, 26 व 30 को सर्वयोग शुभ मुहूर्त हैं. इसके अलावा बीच की तारीखों में ज्योतिषि से विचार कर विवाह किए जा सकते हैं.
जून से दिसंबर तक के शुभ योग
जून में जून 5, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 30 सहित नौ मुहूर्त हैं, वहीं जुलाई में 1, 2 व 3 सिर्फ 3 ही मुहूर्त हैं. नवंबर में 15, 16, 20, 21, 28, 29 व 30 सहित सात मुहूर्त हैं तो दिसंबर में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 सहित छह मुहूर्त बन रहे हैं, जिनमें विवाह किया जा सकता है.
यह भी पढ़िएः New Year 2021: कितने अलग हैं कैलेंडर और भारतीय पंचांग
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/