ज्योतिष समाधानः पढ़ाई से भाग रहा बेटा, ससुराल की दखलअंदाजी से परेशान तो क्या है उपाय

कुंडली में मंगल-शुक्र और सप्तमेश की युति बनाते हैं तो प्रेम विवाह होता है. वहीं अगर आपके बच्चे पढ़ाई से जी चुरा रहे हैं और दूर भागते हैं तो बच्चे की स्टडी टेबल पर शुक देव यानि तोते की तस्वीर लगा दें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2021, 07:46 AM IST
  • पीपल का पेड़ घर में नहीं लगाना चाहिए, इसे खुली जगह पर ही लगाएं
  • उत्तम वर के लिए सोमवार को शिव-पार्वती को 7 बार कलावा लपेटें
ज्योतिष समाधानः पढ़ाई से भाग रहा बेटा, ससुराल की दखलअंदाजी से परेशान तो क्या है उपाय

नई दिल्लीः जीवन में उतार-चढ़ाव तो लगे ही रहते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से परेशान रहता ही है. सनातन परंपरा और ज्योतिष कहता है कि हमारे जीवन पर ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव पड़ता है और इनकी चाल बदलती है तो हमारे जीवन में कभी सुख आते हैं तो कभी दुख.

ऐसे में अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं और इसका समाधान नहीं निकल रहा है तो एक बार ज्योतिष का नजरिया अपना कर देखिए. ऐसे ही कुछ समस्याओं और ज्योतिष उपायों को बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

अगर बेटा पढ़ाई से दूर भागता है भविष्य कैसा होगा ?
अगर आपके बच्चे पढ़ाई से जी चुरा रहे हैं और दूर भागते हैं तो बच्चे की स्टडी टेबल पर शुक देव यानि तोते की तस्वीर लगा दें. मंत्र से सिद्ध विद्या की पत्ती का लॉकेट पहना दें.

ज्ञान मुद्रा के अभ्यास से मन केंद्रित होगा. बच्चों को ध्यान और प्राणायाम करने की सलाह भी दें और उन्हें यह आसन भी करवाएं.

यह भी पढ़िए-ज्योतिष समाधानः दांत दर्द और करियर में बाधा तो क्या है उपाय

किसी से प्रेम है, कैसे होगा प्रेमविवाह
कुंडली में मंगल-शुक्र और सप्तमेश की युति बनाते हैं तो प्रेम विवाह होता है. सोमवार को शिव मंदिर जाकर शिव-पार्वती को 7 बार कलावा लपेटें. भगवान शिव की आराधना करें.

जैसे की माता पार्वती ने की थी. शिव पूजा करने से उत्तम और मनचाहा वर प्राप्त होता है. इसी से आपका प्रेम विवाह संपन्न हो सकता है. 

यह भी पढ़िएः Daily Panchang 1 मार्च 2021 आज से कीजिए महादेव की पूजा

पीपल का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं ?
पीपल का पौधा घर में लगाना अशुभ नहीं होता है, लेकिन पीपल का पेड़ बड़ा होता है. इसलिए उसे खुली जमीन में लगाते हैं. यह भूमि को जकड़ता है और अंदर ही अंदर उसे बांध कर रखता है. पीपल की जड़ें फैलती हैं, इससे घर में नुकसान होता है, इसलिए पीपल का पेड़ घर में नहीं लगाते हैं. पीपल का पेड़ लगाना अशुभ नहीं है, लेकिन इसे सही जगह लगाना बेहद जरूरी है. 

यह भी पढ़िएः Daily Horoscope 1 मार्च 2021 में जानिए कैसी है आपकी राशि

ससुरालवाले अगर अधिक दखलअंदाजी करते हैं और परेशान करते हैं?
अगर आपके ससुराल वाले अधिक दखल देने वाली प्रवृत्ति के हैं तो यह आपकी कुंडली का प्रभाव भी हो सकता है. दशम भाव में शनि बैठा हुआ है. दशम भाव में पाप ग्रह होने से तनाव बना रहता है.

शनिवार को 4 लोहे की कील पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल और काले कपड़े दान करें. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़