Budget 2021 कैसा होगा? समझिए क्या कह रही है Astrology

Corona काल के बाद वाले इस बजट पर सबकी नजर है. ज्योतिष की नजर से देखें तो जिस तरह की ग्रहों की चाल और राशियों की स्थिति है तो ऐसे में स्वास्थ्य, रक्षा, सूचना और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक प्रावधान किए जाने की उम्मीद है. 

Written by - Vikas Porwal | Last Updated : Jan 20, 2021, 11:53 AM IST
  • बृहस्पति और शनि की युति किसी अहम शुरुआत की तरफ कर रही है इशारा
  • उम्मीद है कि कराधान के मामले में Budget 2021 राहत देने वाला होगा
Budget 2021 कैसा होगा? समझिए क्या कह रही है Astrology

नई दिल्लीः Budget-2021 अगले कुछ ही दिनों में आने वाला है. केंद्र सरकार नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट की घोषणा करेगी. महामारी के एक साल के बीतने के बाद यह पहला बजट होगा, इसलिए इसका खास तौर पर भी इंतजार किया जा रहा है. Corona के दौर में लोगों ने जान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेला है, ऐसे में इस Budet को लेकर असमंजस और आशंका की स्थिति भी अधिक है. सरकार किस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देगी और किसे प्राथमिकता से दूर रखेगी ऐसे कई सारे सवाल परेशान कर रहे हैं. तमाम Facts और संभावनाओं के  बीच अभी कुछ कहना तो मुश्किल है, लेकिन ज्योतिष के सहारे Budget कैसा रहेगा, विद्वान इसका अनुमान लगा रहे हैं. 

ऐसी है ग्रहों की स्थिति
अभी इस वक्त ग्रहों और राशियों की स्थिति देखें तो 14 जनवरी को सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश किए थे. इससे खरमास समाप्त हो गया था.  इसके साथ ही 14 जनवरी को पंचग्रही संयोग बना था, जिसमें सूर्य, बुध, गुरु, चंद्र और शनि मकर राशि में विराजित थे. यह संयोग शुभ फल देने वाला होता है.

इसका प्रभाव यह पड़ा कि नकारात्मक स्थिति को दूर कर इस संयोग ने संतुलन बनाने की कोशिश की थी. यह स्थिति कुछ और दिन बनी रह सकती थी अगर ग्रहों की चाल दोबारा जल्दी से नहीं बदलती तो. हुआ यह कि 17 जनवरी की शाम 5:52 मिनट पर गुरु ग्रह अस्त हो गए हैं. शनि ग्रह तो पहले ही 7 जनवरी को अस्त हो चुके हैं.

इन दोनों ग्रहों का 10 दिन के अंतराल पर इस तरह अस्त हो जाना बेहद अहम माना जा रहा है. इनका सभी राशियों पर तो असर पड़ेगा ही साथ ही देश व समाज में होने वाली गतिविधियां भी इनसे प्रभावित होंगीं. Budget-2021 इनमें से एक होगा. 

अब ग्रहों की स्थिति को और गहराई से समझते हैं
शनि ग्रह और गुरु तो अस्त हो ही चुके हैं. इनके प्रभाव-दुष्प्रभाव तो नजर आ ही रहे हैं. बाकी अन्य ग्रहों का विचलन भी अपनी चाल के अनुसार हो रहा है. इस समय में मंगल कार्य के सूचक मंगल ग्रह स्वराशि होंगे. बुध ग्रह वक्री होंगे. इसके साथ ही राहु और केतु ग्रह भी वक्री हैं. सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे और चंद्र देव कन्या राशि में गोचर करेंगे. 

ग्रहों की स्थिति का असर व्यवसाय और करियर, नौकरियों और स्वास्थ्य के मामलों पर पड़ेगा. पहली नजर में सकारात्मक परिणाम तो यह है कि डर और नकारात्मकता की स्थिति पर नियंत्रण होगा. 

अब बजट पर क्या असर पड़ेगा जान लेते हैं
1 फरवरी 2021 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस वर्ष बजट पेश करेंगीं. पिछले साल भी कई प्रावधान बजट भाषण में हुए थे. Corona काल के बाद वाले इस बजट पर सबकी नजर है. ज्योतिष की नजर से देखें तो जिस तरह की ग्रहों की चाल और राशियों की स्थिति है तो ऐसे में स्वास्थ्य, रक्षा, सूचना और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक प्रावधान किए जाने की उम्मीद है.

स्वास्थ्य के मामले में देखें तो यह लाजिमी भी है. क्योंकि अभी हाल ही में भारत ने विश्न के सबसे बड़े टीकारण का शुभारंभ किया है. ऐसे में स्वास्थ्य के क्षेत्र को बड़ा बजट मिलने की उम्मीद है. 

ग्रहों की चाल दिलाएगी टैक्स में छूट !
इसके साथ ही टैक्स आदि में परोक्ष रूप से राहत मिलने की भी संभावना है. इस बजट में वेतनभोगी लोगों को इनकम टैक्स में कुछ छूट दी जा सकती है. निर्मला सीतारमण से उम्मीद है कि आम बजट में वे इनकम टैक्स और जीएसटी में व्यापारियों, उद्योगों और आम लोगों को राहत देंगी.

बजट 2021 की तैयारी के समय वित्त मंत्रालय ने वित्तीय और पूंजी बाजार स्वास्थ्य शिक्षा ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर इंडस्ट्री के प्रतिनिधि, सर्विस सेक्टर, लेबर एंड ट्रेड यूनियन और अर्थशास्त्रियों से सलाह-मशवरा भी किया है. यह सब कुछ ग्रहों के अनुकूल हो रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कराधान के मामले में Budget 2021 राहत देने वाला होगा. 

सोने के दाम छुएंगे ऊंचाई
ग्रहों की स्थिति को एक बार फिर देखें तो बृहस्पति और शनि की युति किसी अहम बात की शुरुआत की तरफ भी इशारा कर रही है.  2020 के अंत तक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है और अब जनवरी में एक बार फिर तेल के दाम बढ़ चुके हैं. बृहस्पति और शनि की युति के कारण सोने की कीमतों में भी जुलाई 2021 तक वृद्धि देखने को मिलेगी. 

आने वाले महीनों में सोने की खपत और कीमतों में वृद्धि आने के आसार हैं. ऐसे में बजट में रियल एस्टेट और गोल्ड बॉन्ड, इंश्योरेस इन्हें भी लेकर प्रावधान किए जाने की संभावना है. 

2021 की पूरी स्थिति पर नजर डालते हैं
यह साल 2021 ज्योतिष के नजरिए से व्यवसाय और करियर पक्ष के लिहाज से अनुकूल और अवसरवादी वर्ष हो सकता है. मिथुन, धनु और वृश्चिक राशि के जातकों को वर्ष 2021 की पहली तिमाही में अपने स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी. क्योंकि इस वर्ष चंद्रमा पुष्य नक्षत्र और लग्न हस्त नक्षत्र में गोचर करने जा रहा है इसलिए, वर्ष 2021 वित्तीय और वैवाहिक जीवन के लिए बेहद ही भाग्यशाली रहने वाला है. 

2021 का स्वामी ग्रह बुध सूर्य के साथ चौथे घर में जा रहा है जो कि लोगों के लिए बेहद ही शुभ संकेत लेकर आ रहा है क्योंकि, यह करियर और स्वास्थ्य के लिहाज से लाभ प्रदान करेगा. शनि और बृहस्पति की युति के साथ अभिनव विचारों को समर्थन प्राप्त होने की संभावना है. साथ ही भारत इस वर्ष में निष्कर्ष और संतुलन की दृष्टि तक भी आसानी से पहुंच सकता है. ग्रहों के अनुसार बदलने वाली इन सारी स्थितियों के आधार Budget 2021 के प्रावधान ही हो सकते हैं.  ज्योतिष इसी दृष्टिकोण से आने वाले Budget में कई संभावनाएं देख रहा है. 

यह भी पढ़िएः आज का पंचांगः मार्तंड सप्तमी को कीजिए सूर्यदेव की पूजा, जानिए कैसा रहेगा दिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़