कोरोना के कहर से बचाव के लिए हिंदू संस्कृति और संस्कार सबसे बड़ा मार्ग

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं, वो हिन्दू संस्कृति के संस्कार हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 15, 2020, 05:14 PM IST
    1. हिंदू संस्कृति में कोरोना से बचाव के कई संस्कार
    2. मंदिर-मंदिर कोरोना से 'महाभारत'
    3. बड़े मंदिरों में कोरोना से बचने के लिए सावधानी
    4. महामारी को मात देने के लिए पूरा भारत एकजुट
कोरोना के कहर से बचाव के लिए हिंदू संस्कृति और संस्कार सबसे बड़ा मार्ग

नई दिल्ली: आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना की महामारी को मात देने के लिए पूरा भारत एकजुट है. इंसान के घर से लेकर भगवान के दरबार तक कोरोना से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. देश के सभी बड़े मंदिरों में कोरोना के संक्रमण की आशंका से निपटने के लिए सावधानी बरती जा रही है.

हिंदू संस्कृति में कोरोना से बचाव के कई संस्कार

भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है और ऐसे में देश और दुनिया में प्रसिद्ध मंदिरों पर भी इसका असर पड़ता दिख रहा है. कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन हिंदू संस्कृति में कोरोना वायरस से बचाव के कई संस्कार हैं.

हिंदू संस्कृति में हस्त प्रक्षालन संस्कार है. हस्त प्रक्षालन यानी हर पूजा की शुरुआत से पहले हाथ धोने, शुद्धि का संस्कार है.
आचमनम् यानी यज्ञ, प्रार्थना से पहले शुद्धि के लिए जल पीने के संस्कार है.
स्नान यानी शारीरिक शुद्धि के लिए प्रतिदिन स्नान का संस्कार है.
धूप-दीप का संस्कार: जो वातावरण की शुद्धि, जीवाणुओं के नाश में मददगार है.
नमस्कार का संस्कार: किसी भी वायरस के रोकथाम में अभिवादन मददगार है.
उपवास का संस्कार: प्राकृतिक खाद्य पदार्थों से शरीर की शुद्धि करता है.
हिंदू संस्कृति का मंत्र ही सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया है. इस मंत्र का अर्थ है सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें.

इससे समझना बेहद आसान हो जाता है कि हिन्दू संस्कृति में कोरोना जैसे संक्रमण से बचाव के लिए जन्मों-जन्मों से शिक्षा दी जाती रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंदिरों से लेकर गुरुद्वारों में पहल की जा रही है. मंदिरों में सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मियों को मास्क लगाकर काम करने की हिदायत दी जा रही है.

मंदिर-मंदिर कोरोना से 'महाभारत'

भारतीय प्रमुख मंदिरों पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है और मंदिर प्रशासन ने इससे बचने के लिए हर गाइडलाइन का पालन किया है और एहतियातन बचाव के सारे कदम उठाए हैं. प्रशासन ने भक्तों को सलाह दी है कि जिन श्रद्धालुओं को सर्दी खांसी के लक्षण नजर आएं वो तीर्थ यात्रा से बचें.

इसे भी पढ़ें: मंदिर-मंदिर कोरोना की 'घंटी'! देखिए, अनोखी तस्वीरें

कोरोना वायरस से बचने के लिए मंदिरों में अनूठी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. जिस तरह से कोरोना महामारी का रूप लेती जा रही है, उसको देखते हुए मंदिर प्रशासन आस्था के पावन मंदिरों में कोरोना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर, भारत में फैल रहा 'जहर'! पढ़ें, 15 बड़े असर

इसे भी पढ़ें: धड़ल्ले से बिक रहा है डुप्लिकेट सैनेटाइजर, जानिए कैसे करें पहचान?

ट्रेंडिंग न्यूज़