नई दिल्लीः Haridwar में महाकुंभ-2021 शुरू होने वाला है. ऐसे में राज्य सरकार भी तैयारियों में जुट गई है. लेकिन इसी बीच Corona के संक्रमण और बीते दिनों New Strain की चर्चा के कारण Mahakumbh के आयोजन को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को कुंभ में सुरक्षा संबंधी आदेश दिए हैं. कोर्ट ने पिछले दिनों कहा है कि Covid-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए साथ ही अन्य एडवाइजरी अनुपालन के लिए नई स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी की जाए. कोर्ट ने इसके लिए सोमवार का वक्त दिया है.
दरअसल, हाईकोर्ट में कोविड केयर सेंटर्स (COVID Care Centers) की बदहाली, प्रवासियों के लिए किए गए इंतजामों और महाकुंभ हरिद्वार को लेकर सुनवाई चल रही है. इस मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी. कोर्ट की इस सुनवाई के बीच Kumbh आयोजन के लिए अभी 5 दिन बाकी हैं. जी हिंदुस्तान की रविवार की इस खास रिपोर्ट में जानिए कैसे होगा कुंभ.
बनाए जाएंगे 24 थाने
मेले में सबसे बड़ा मसला सुरक्षा को लेकर है. कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए 24 थाने बनाए जाने हैं. हालांकि 7 जनवरी तक इनका निर्माण नहीं हो सका था, जबकि यह दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक बन जाने थे. पांच थाने खास होंगे जिनमें हरकी पैड़ी, भीमगोड़ा, रोड़ीबेलवाला, पंतद्वीप, सप्तऋषि कुंभ थाना शामिल हैं. वैसे मेला क्षेत्र में सीओ, एसओ-इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों को तैनाती दी जा चुकी है.
मेला पुलिस के अधिकारी सत्यापन से लेकर अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य कर रहे हैं. वहीं आइजी कुंभ संजय गुंज्याल (Sanjay Gunjyal) ने कहा था कि कुंभ के थानों के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. जल्द ही इनका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. कुंभ मेले के लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंच चुके हैं. सीओ, थानेदारों और चौकी प्रभारियों की नियुक्तियां भी हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021:शैव मत, जिसके लिए शिव ही शक्ति-शिव ही पूजा
श्रद्धालुओं का होगा रजिस्ट्रेशन
डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने साफ कर दिया कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाली यात्रियों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार कुंभ मेले को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हैं और कुंभ का आयोजन पुलिस सफलतापूर्वक करेगी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. उधर, कुंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर संतों ने नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कल ही अधिकारियों को बैठक कर ये निर्देश दिए थे कि कुंभ के दौरान आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. साथ ही, सभी की एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा.
रेलवे 10 जनवरी (आज) से करेगा 18 ट्रेन संचालित
हरिद्वार में लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन फिर शुरू होने वाला है. रेलवे ने 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है. कुंभ मेले से पहले एक साथ इतनी ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. वहीं, कई ट्रेनों का संचालन न्यू ऋषिकेश ये किया जाएगा. हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12317-18, हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस 14711-12, देहरदून हावड़ा दून एक्सप्रेस 3009-10, बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस 19019-20, कुचीबेली- देहरादून एक्सप्रेस 22659-60, पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477-78, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 19565-66,
अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस 19032-32, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 14265-66, देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 14631-32, हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4605-06, प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14113-14, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119-20, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053-54, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 12171-72, बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18 ट्रेन शामिल हैं.
कुंभ की तैयारियों में जुटा रेलवे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था कर रहा है. इसके तहत स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में संचालित होने वाली ट्रेन के लिए प्लेटफार्म नियत और निर्धारित किए जा रहे हैं. साथ ही रेलवे इस तरह की व्यवस्था भी विकसित कर रहा है कि स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाला यात्री जिस दिशा में जाना चाहता है, सीधे उस दिशा में जाने वाली ट्रेन के लिए तय प्लेटफार्म पर ही पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021: जानिए, कुंभ मेले में कितने मत-कितने अखाड़े
ग्रीन-क्लीन कुंभ का हो रहा आयोजन
कुंभ मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर कुंभ मेला अधिष्ठान की पहल पर अलकनंदा से मेला भवन (सीसीआर) से होते हुए करीब एक किलोमीटर के रास्ते पर हाइवे के किनारे बने सुरक्षा दीवार को रामपथ का रूप दिया गया है. आस्था के मेले के लिए हरकी पैड़ी से लेकर पूरी कुंभ नगरी का कायाकल्प किया जा रहा है. इस बार कुंभ का आयोजन 'ग्रीन-क्लीन कुंभ' (Green-Clean Kumbh) की थीम पर आधारित होगा. इसमें गंगा की शुद्धता और पर्यावरण की रक्षा पर बल दिया जाएगा. इसके तहत कुंभ के दौरान विद्युत ऊर्जा का कम से कम लगभग शून्य इस्तेमाल करने और सौर ऊर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल करने की योजना है.
सुगंधित वातावरण, लेजर शो का प्लान
कुंभ मेला अधिष्ठान हरिद्वार कुंभ को अनोखा स्वरूप देने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहा है, इसके तहत पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में चौबीसों घंटे सुगंधित वातावरण बनाए रखने को खास तैयारी की गई है. मेला अधिष्ठान पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में अभियान चला कर इस तरह के सुगंधित फूलों के पौधे लगाने जा रहा है, जो दिन और रात अपनी खुशबू बिखरते हैं.
पूरा हरकी पैड़ी क्षेत्र-मुख्य कुंभ नगर सोलर-पावर आधारित एलईडी लाइट्स से जगमग रहेगा. तैयारी है कि उद्घाटन व समापन समारोह भी किया जाए, साथ ही लेजर शो भी हो, लेकिन अभी इसकी अधिसूचना नहीं है.
...ताकि हादसा न हो, रेलवे भी कर रहा विशेष इंतजाम
कुंभ मेले में स्नान के दौरान कोई श्रद्धालु हादसे का शिकार न हो, इसके लिए भी इंतजाम हैं. हरकी पैड़ी के साथ-साथ शहर के सभी गंगा घाटों पर रेलिंग लगाने और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. वहीं, प्रमुख घाटों पर जल पुलिस के गोताखोर भी तैनात रहेंगे. मेले में इस बार संतों व संस्थाओं के लिए तंबू नहीं लगेंगे. मेला प्रशासन की ओर से सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि जरूरी सेवाओं के लिए टेंट लगाए जाएंगे। कोविड गाइडलाइन के तहत ऐसा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021: वृंदावन में भी लगता है एक कुंभ, क्या आप जानते हैं?
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234