नई दिल्लीः Gupta Navratri-2021 का सनातन परंपरा में बहुत महत्व है. पंचांग के अनुसार बेहद ही खास दिन माघ मास की Gupta Navratri-2021 का शुभारंभ हो रहा है. गुप्त नवरात्रि तंत्र, मंत्र की सिद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. शुक्रवार को माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है.इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र में नवरात्रि का आरंभ हो रहा है.
पंचग्रही योग में नवरात्र की शुरुआत
घट स्थापना के दिन शुक्रवार को शनि, गुरु, सूर्य, शुक्र, और गुरु का पंच-ग्रही योग हो रहा है. यह संयोग इस पावन दिन को और भी ज्यादा शुभ बना रहा है. बुध के पहुंचते ही पंचग्रही योग प्रारंभ हो जाएगा.
नवरात्रि के समय कुंभ राशि में सूर्य और शुक्र मकर राशि में, बुध, गुरु, शनि वृषभ राशि में, मंगल के साथ राहु और वृश्चिक राशि में केतु, मिथुन राशि में चंद्रमा रहेगा. यह ग्रह स्थिति भी साधकों को सिद्धि के लिए अनुकूल है.
10 दिन की है गुप्त नवरात्रि
इस वर्ष की माघ नवरात्रि (Magh Gupt Navratri) में 17 फरवरी और 18 फरवरी दोनों ही दिन षष्ठी तिथि रहेगी. माघ माह की इस शिशिर नवरात्रि 2021 में 13 फरवरी को जहां गुरु पूर्व में उदित होंगे तो वहीं 14 फरवरी को शुक्र अस्त होंगे. इसके अलावा 16 फरवरी को बसंत पंचमी है जिसे अबूझ मुहूर्त में गिना जाता है.
इस बार माता को प्रसन्न करने का अधिक समय होगा. इसके साथ ही यह 10 दिन महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली की साधना के विशेष दिन होंगे.
शुभ मुहूर्त जानिए
घट स्थापना के लिए सुबह 08:34 बजे से 09:59 बजे तक का समय है. 12 फरवरी को अभिजीत मुहूर्त: 12:13 बजे से 12:58 बजे तक है. इस समय माता की पूजा के लिए विशेष समय होगा. इसके अलावा शुक्रवार होने से गुप्त नवरात्रि का पहला दिन मां लक्ष्मी को भी समर्पित रहेगा. इस नवरात्रि पर दुख व दरिद्रता दूर करने के लिए मां लक्ष्मी से संबंधित वस्तुएं लाकर पूजा करने से दोनों ही देवियों की कृपा मिलती है.
गुप्त नवरात्रि के खास उपाय
नौकरी-पेशा वाले लोग सफलता के लिए गुप्त नवरात्रि में लाल आसन पर बैठकर मां की आराधना करें. मां को लाल कपड़े में दो लौंग रखकर नौ दिन चढ़ाएं. कपूर से आरती करें. नवरात्र के बाद लौंग लाल कपड़े में बांधकर सुरक्षित रख लें. नौकरी में सफल होंगे. धन प्राप्ति होगी.
गुप्त नवरात्रि में हर शाम मां लक्ष्मी का पूजन करें. लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं और आरती करें. श्रीसूक्तम का पाठ करें. गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन कच्चा सूत हल्दी में रंगकर पीला करके लक्ष्मी जी को समर्पित करें और अपने गल्ले में रख लें. इससे कारोबार बढ़ेगा.
गुप्त नवरात्रि में सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा करें. उन्हें सुबह सफेद फूल अर्पित करें और शाम को लाल फूल. इसके साथ ही दोनों समय में ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा मंत्र का 108 बार जाप करें.
यह भी पढ़िएः गुप्त नवरात्रि 2021: जानिए मां दुर्गा की पूजा में किस सामग्री से मिलता है क्या फल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.