नई दिल्लीः गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कर्म करो, फल की चिंता मत करो. यह मंत्र मानव जाति के लिए सबसे महान विचार भी है. लेकिन सामान्य व्यवहार आदर्श स्थिति के उलट होता है. ऐसे में लगातार कर्म करने के लाभ न मिलें तो मनुष्य निराश होने लगता है.
सनातनी परंपरा और ज्योतिष कर्म और फल पर में ग्रहों की चाल और उनकी स्थिति का प्रभाव पड़ने की बात भी कहते हैं. हर किसी पर अलग-अलग ग्रह की स्थिति का असर पड़ता है.
मंगल से परेशान हैं तो ध्यान दें
जिन जातकों पर मंगल ग्रह का असर होता है और वह परेशान हो रहे हैं तो इससे उबरने के लिए मंगलवार का दिन उनके लिए विशेष होता है. वीर हनुमान सभी ग्रहों की बाधा दूर करने में सक्षम हैं और मंगल ग्रह उनका विशेष अनुग्रही है.
ऐसे में हनुमान जी की प्रसन्नता और कृपा हासिल करना उपलब्धि है. इसके लिए मंगलवार व्रत का नियम बनाया गया है. साथ ही कई अन्य उपाय हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन करने से हर कष्ट से मुक्ति पाई जा सकती है.
मंगलवार का व्रत करें
भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी की प्रसन्नता हासिल करने के लिए मंगलवार के व्रत का नियम बताया गया है. सिर्फ भगवान हनुमान की प्रसन्नता ही नहीं, बल्कि जिन जातकों की कुंडली में मंगल कमज़ोर स्थिति में होता है उन्हें भी मंगलवार का व्रत करने की सलाह दी जाती है.
मंगलवार का यह व्रत स्त्री-पुरुष कोई भी कर सकता है. मान्यता है कि पूरी श्रद्धा और आस्था से जो कोई भी इस व्रत को करता है उसे संतान प्राप्ति भी होती है और उनकी समस्त मनोकामनाएं भी महावीर हनुमान जरूर पूरी करते हैं.
यह है व्रत का महत्व
अगर आपको शत्रु आपको परेशान कर रहे हों, आप धन के संकट में हैं, रोगी हैं और रोग ठीक न हो रहा हो, नौकरी आदि की बाधा आ रही है तो ऐसे में आपको मंगलवार का व्रत करना चाहिए. किसी किसी को मंगल को नजर भी लग जाती है और कोई तांत्रिक उपाय किया गया होता है तो इस तंत्र को काटने के लिए भी हनुमान जी की पूजा और मंगलवार का व्रत लाभकारी है.
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित है. मंगल ग्रह भूमि पुत्र हैं और परम शक्तिशाली हैं इसलिए मंगलवार के व्रत से मंगल देव प्रसन्न होकर व्यक्ति को भूमि का लाभ और कर्ज से मुक्ति देते हैं.
ऐसे करें व्रत
21 दिनों को व्रत का संकल्प लेकर शुरुआत करें. व्रत वाले दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करके लाल वस्त्र पहनें और अपने घर के ईशान कोण में हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. मूर्ति के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं और भगवान को फूल माला, यज्ञोपवीत, रोली, सिंदूर आदि चढ़ाएं और फल तथा प्रसाद का भोग लगाएं.
रुई में चमेली का तेल लगाकर भगवान को अर्पित करें. इसके बाद मंगलवार व्रत कथा पढ़ें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. अंत में हनुमान जी की आरती करें. दिन में केवल एक समय भोजन करें. व्रत के दिन विशेष रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करें. इस दिन मुख्य रूप से हनुमान जी तथा मंगल देव के मंत्र का जाप करें. किसी भी संकट में यह व्रत जरूर लाभकारी होगा.
इसके अलावा करें यह उपाय
इसके अलावा मंगलवार को कई उपाय भी किए जा सकते हैं, जो विशेषलाभकारी होंगे. दरअसल उपाय कुछ और नहीं परमार्थ की भावना विकसित करते हैं. आप हर रोज किसी की मदद शायद नहीं कर पाएंगें, लेकिन एक दिन निश्चित कर लेने से निरंतरता बनी रहती है. गरीबों कमजोरों की यथा संभव मदद तो कभी भी कर देनी चाहिए, न हो सके तो संकल्प के साथ इनमें से कोई उपाय मंगलवार को कीजिए, जो निम्न हैं.
- लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाएं. मनोकामना पूर्ण होगी.
- किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करें. लगातार पांच मंगलवार तक ऐसा करें. धन की कमी दूर होगी.
- पांच लाल फूल मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में ढंककर रख दें. पूरे सप्ताह इसे छुए नहीं. अगले मंगलवार सारा गेहूं छत पर फैला दें. फूल को घर के मंदिर में रख दें.
- मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर का फूल, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा.
- हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. गुड़ को बाद में गाय को खिला दें.
- हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएं. इस दीपक में चमेली का तेल होना चाहिए.
- हनुमान जी को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं. प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें. इसे यूज ना करें. केवल अपने साथ रखें.
- मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें. किसी गरीब को चाय पिला दें, भोजन करा दें.
यह भी पढ़िएः Tuesday Special: महावीर हनुमान के छह मंत्र, जिनके जाप से होगा मंगल ही मंगल
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/