पूजा-पाठ पर कोरोना का 'आपातकाल'! कई प्रमुख मंदिर बंद

कोरोना के कहर को देखते हुए देश के मंदिरों को बंद किए जाने का फरमान जारी किया जा रहा है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 17, 2020, 09:48 PM IST
    1. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर अनिश्चित काल के लिए बंद
    2. कोरोना वायरस के खतरे से महाराष्ट्र के सभी प्रमुख मंदिर बंद किए गए
    3. मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर, महालक्ष्मी, मुंब्रा देवा मंदिर बंद किया गया
    4. कोरोना के खतरे को देखते हुए शिरडी के साई बाबा का मंदिर भी बंद
पूजा-पाठ पर कोरोना का 'आपातकाल'! कई प्रमुख मंदिर बंद

नई दिल्ली: देश के मंदिरों पर भी इन दिनों कोरोना काल चल रहा है. पूजा पाठ पर भी कोरोना का आपातकाल है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को बंद किया गया है. मुंबई के मुंब्रा देवी मंदिर में भक्तों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. महाराष्ट्र का शिरडी साईं मंदिर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है. वाराणसी के काशी विश्नवनाथ मंदिर में विदेशी पर्यटकों पर बैन लगा दिया गया है.

पूजा-पाठ पर कोरोना का 'आपातकाल'

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश जारी हुआ है. मंगलवार रात आठ बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर के देवस्थान ट्रस्ट ने फैसला लिया.

मंदिरों पर 'कोरोना काल' चल रहा है

कोरोना की देश में घुसपैठ को खत्म करने के लिए मंदिरों में भी एकांत साधना शुरू हो गई है. देश के तमाम बड़े मठ मंदिरों की तरफ से भक्तों से कहा गया है कि वो फिलहाल कुछ दिनों तक मंदिरों में दर्शन के लिए ना आएं. कोरोना वायरस की मंदिरों में जुटने वाले भक्तों में घुसपैठ ना होने पाए.

काशी विश्‍वनाथ, वाराणसी

वाराणसी के काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा कारणों से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया और मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. श्रद्धालु अब काशी विश्वनाथ के झांकी दर्शन ही कर पाएंगे. आपको बता दें, 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा है.

महाकाल मंदिर, उज्जैन

इसके लिए उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. महाकाल मंदिर में हर दिन होने वाली भस्म आरती में आम और खास यानी वीवीआईपी श्रद्धालुओं का प्रवेश 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. हर दिन सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर में भस्म आरती होती है.

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई

मुंबई से सिद्धीविनायक मंदिर में मंगलवार का दिन और हजारों की भीड़ की जगह सन्नाटा पसरा रहा, इसकी वजह कोरोना वायरस का खतरा है.

साईं मंदिर, शिरडी

मंगलवार से शिरडी के साईंबाबा के दर्शन भक्त नहीं कर पाएंगे. साई संस्थान ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अगली सूचना तक मंदिर को बंद कर दिया है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक इससे पहले 1941 में कॉलरा महामारी की वजह से साईं बाबा के दर्शन बंद हुए थे और अब ये दूसरा मौका है जब साईंबाबा अपने भक्तों को दर्शन नहीं देंगे.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भक्तों को सैनिटाइजर दिया जा रहा है. मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर को बंद कर दिया गया वहीं उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों के बिना भस्म आरती की जा रही है. मुंबई के मुंबा देवी के दर्शन पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान और उनके भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच मौत को जीने का अंदाज सिखा रहा देश

जाहिर है कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए. अभी से देश के मंदिर प्रबंधन ने सतर्कता बढ़ा दी है और इससे भगवान के भक्त कम से कम कोरोना के खतरे से बच पाएंगे. आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना की महामारी को मात देने के लिए पूरा भारत एकजुट है. इंसान के घर से लेकर भगवान के दरबार तक कोरोना से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. देश के सभी बड़े मंदिरों मे कोरोना के संक्रमण की आशंका से निपटने के लिए सावधानी बरती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बर्बादी की कगार पर पाकिस्तान! अबतक 185 से ज्यादा मरीज

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर भिड़े चीन और अमेरिका

ट्रेंडिंग न्यूज़