Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को श्रद्धालुओं से एक रुपया भी नहीं लेंगे नाव चलाने वाले, फ्री रहेगी सेवा

 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2024, 04:26 PM IST
  • वाराणसी के गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाना फ्री
  • 'मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास' ने लिया फैसला
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को श्रद्धालुओं से एक रुपया भी नहीं लेंगे नाव चलाने वाले, फ्री रहेगी सेवा

वाराणसी: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है. 

'मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास' के संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने पीटीआई भाषा को बताया, 'निषाद समाज का प्रभु श्री राम से अटूट रिश्ता रहा है. वन गमन के समय निषाद राज ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को अपनी नाव से बिना शुल्क लिए नदी पार करायी थी.' 

उन्होंने कहा कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाविक समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को बनारस के सभी 84 घाट पर गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुफ्त नाव सेवा प्रदान की जाएगी. 

साहनी ने बताया कि 22 जनवरी को ही दिन में बनारस के राजघाट से निषादराज घाट तक भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी के नाम से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़