लखनऊ: उत्तरप्रदेश (UP) में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खां (Azam Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ उन्हें जेल की रोटी खाने को विवश रहना पड़ा तो वहीं उनके सियासी साम्राज्य को भी योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया.
सबसे बड़ी बात ये है कि CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने उस पार्क का नाम बदल दिया है जिसे आजम खां ने अपने पिता के नाम पर बनवाया था.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे पार्क का लोकार्पण
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता आजम खां ही माने जाते हैं. सपा में वही होता है जो आजम खां चाहते हैं. अखिलेश सरकार भी उनकी उंगलियों पर नाचती थी. सांसद आजम खान के पिता के नाम पर बने एक पार्क का राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नाम बदल दिया है. अब यह पार्क देश के पहले शिक्षा मंत्री के नाम से जाना जाएगा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसका लोकार्पण करेंगे.
क्लिक करें- आंध्र प्रदेश में अनोखा 'बालविवाह', इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रा ने क्लास में रचाई शादी
आजम ने मुमताज खान के नाम पर रामपुर में बनवाया था पार्क
उत्तरप्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान ने रामपुर में अपने घर के पास इस पार्क को बनवाया था. अपने पिता मुम्ताज खान के नाम पर आजम ने इस पार्क का नामकरण किया. हालांकि बनने के साथ ही यह पार्क विवादों में आ गया.
गौरतलब है कि पहले इसके दरवाजे आम जनता के लिए बंद होते थे और 2017 में योगी सरकार के आने के बाद आम लोगों के लिए भी पार्क को खोल दिया गया था. अब पार्क का नाम बदलकर मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर रख दिया गया है. अब केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसका नये सिरे से लोकार्पण करने जा रहे हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234