उपेंद्र कुशवाहा ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, दिखी जेडीयू की पिछड़ों में पकड़ की मंशा

रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने जिस जेडीयू से राजनीति की दुनिया में कदम रखा था, उसीके प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाक़ात की है उन्होंने और अब लगता है कि जेडीयू पिछड़ों में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश में लग गया है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 5, 2020, 01:46 PM IST
  • उपेंद्र कुशवाहा ने किया इंकार
  • किया था दो पार्टियों से गठजोड़
  • दोनो को है एक-दूजे की जरूरत
उपेंद्र कुशवाहा ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, दिखी जेडीयू की पिछड़ों में पकड़ की मंशा

नई दिल्ली.  रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से क्या मिले, बिहार में अटकलों का दौर शुरू हो गया. माना जा रहा है कि इस मीटिंग के केंद्र में बिहार विधान परिषद की मनोनयन कोटे की दर्जन भर सीटों को भरे जाने की योजना हो सकती है. इसके समानांतर रूप से हाल ही में प्रांतीय चुनावों में अपनी हार की वजह तलाश रहा जेडीयू पिछड़े और मुस्लिम वोटरों के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए उनके कुछ बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में लाना चाहता है.

उपेंद्र कुशवाहा ने किया इंकार

जहां एक तरफ नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाहा की बैठक के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं वहीं इस पर  उपेंद्र कुशवाहा मीटिंग को लेकर तो हामी भरते हैं किन्तु इसके पीछे का कारण पूछने पर उनका कहना है कि वे फिलहाल किसी भी इस तरह के नये राजनीतिक गठजोड़ की संभावना नहीं देख रहे हैं.

किया था दो पार्टियों से गठजोड़

इसके पहले उपेंद्र कुशवाहा  बिहार के विधानसभा चुनावों के दौरान चर्चित हुए थे जब उन्होंने बसपा और आइएमआइएम से गठबंधन कर डाला था और इस गठबंधन के मंच से मुख्यमन्त्री पद के उम्मीदवार स्वयं उपेंद्र कुशवाहा थे. अब सीएम नितीश कुमार से उनकी मुलाकात क्या गुल खिलाती है ये देखने वाली बात होगी.

दोनो को है एक-दूजे की जरूरत

इन विधानसभा चुनावों में 28 सीटों का नुकसान उठा कर सीटों की संख्या में मार खाई जेडीयू अब संख्या बल को लेकर गंभीर हो रही है और इसके लिये पिछड़ी जमात से अपनी राजनीतिक सशक्तता में वृद्धि करना भी उसके लिये एक अच्छा विकल्प है. दूसरी तरफ उपेन्द्र सिंह कुशवाहा देश और प्रदेश के दोनो चुनावों में  लोकसभा और विधानसभा चुनावों में नामवर नहीं बन सके, इसलिये वो भी किसी नई रणनीति को जन्म दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें. क्या Congress की बर्बादी का कारण हैं प्रियंका गांधी वाड्रा?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़