कांग्रेस को बड़ा झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

सियासत में बुरी तरह भाजपा से मात खा रही कांग्रेस को एक झटका लगा लगा है. राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की आंतरिक कलह सतह पर उभर आई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2020, 02:32 PM IST
    • पांच विधायक पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा
    • कांग्रेस का भाजपा पर फूटा गुस्सा
    • कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू भाई चौधरी ने इस्तीफा दे दिया
कांग्रेस को बड़ा झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

गांधीनगर: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का 'सियासी संक्रमण' दूर नहीं हो रहा है. एक के बाद एक कांग्रेस के नेता और विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. गांधी परिवार के नेतृत्व को आइना दिखाकर राहुल गांधी की राजनीतिक नाव को बीच मझधार में छोड़कर जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुजरात से अब कांग्रेस के लिए बहुत बुरी खबर आई है जहां दो कांग्रेस विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफे स्वीकार भी कर लिये हैं.

इन्होंने दिया इस्तीफा

कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू भाई चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. गुजरात विधानसभा स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने उनके त्याग पत्र स्वीकार भी कर लिए हैं. गुजरात कांग्रेस में कई दिनों से मंतभेद की खबरें आ रही थी. राज्य के कई नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और कांग्रेस की इस दुर्दशा के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कई अन्य कांग्रेस विधायक भी इस्तीफा देने के मूड में हैं.

पूरी कांग्रेस में हलचल तेज

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं दो विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि कर सकता हूं. तीसरे विधायक के बारे में हम पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें इसकी उम्मीद थी. यह गुजरात है. अगर भाजपा वाले अन्य राज्यों में इस तरह का काम कर सकते है, तो गुजरात उनका घरेलू मैदान है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में दंगाइयों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, ट्रंप प्रशासन ने मांगी माफी

कांग्रेस का भाजपा पर फूटा गुस्सा

उल्लेखनीय है कि विधायकों के छिटकने से कांग्रेस भाजपा पर आगबबूला है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव ने कहा कि भारत अपने स्वतंत्र इतिहास के सबसे बड़े स्वास्थ्य, आर्थिक और मानवीय संकटों के बीच है. इसके बावजूद बीजेपी राज्यसभा चुनावों के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में अपनी सारी ऊर्जा लगाए हुए है. इससे गुजरात के लोगों का नुकसान हो सकता है.

पांच विधायक पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा

इससे पहले कांग्रेस को मार्च में झटका लगा था, जब उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उसकी संख्या 68 हो गई थी. ताजा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 66 हो गई है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने दस राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. सभी सीटों पर 19 जून को चुनाव कराया जायेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़