धूमधाम से मनेगी Netaji Subhash Chandra Bose की जयंती, समिति गठित

 सामने आया है कि महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose)  की 125वीं जयंती वर्ष समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2020, 02:52 PM IST
  • केंद्र सरकार ने व्यापक स्तर पर उनकी जयंती मनाने का फैसला किया है
  • समारोह के कार्यक्रम कोलकाता और दिल्ली के साथ-साथ देश-विदेश में उन सभी स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे
धूमधाम से मनेगी Netaji Subhash Chandra Bose की जयंती, समिति गठित

नई दिल्लीः West Bengal के सियासी समर में उतरी BJP हर दाव से TMC को पटखनी देने की रणनीति बना रही है. अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने ममता के गढ़ में दौरा किया और TMC की जमीन बीरभूम में भव्य Road Show किया. इस दौरान शाह स्वामी विवेकानंद, श्रीरामकृष्ण परमहंस और गुरुदेव रबीन्द्र से जुड़े स्थलों पर भी गए. अब इसके बाद सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर बड़ा ऐलान किया है.  

23 जनवरी से होगी शुरुआत
दरअसल, सामने आया है कि महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose)  की 125वीं जयंती वर्ष समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

गृहमंत्री Amit Shah की अध्यक्षता में गठित कमेटी में इतिहासकारों और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आजाद हिंद फौज से जुड़े प्रमुख लोगों को भी शामिल किया गया है. गृहमंत्रालय के अनुसार अगले महीने 23 जनवरी को बोस की 125वीं जयंती से समारोहों की शुरुआत होगी जो पूरे साल चलते रहेंगे. 

समिति जल्द ही कार्यक्रम को देगी अंतिम रूप
उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस वर्ष को श्रधांजलि वर्ष रूप में आयोजित किया जा रहा है और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के महान योगदान के लिए आभार के रूप मनाया जाएगा.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष समारोह के कार्यक्रम कोलकाता और दिल्ली के साथ-साथ देश-विदेश में उन सभी स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे, जो बोस और आजाद हिंद फौज से संबंधित होंगे. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय समिति की जल्द ही बैठक होगी, जिसमें कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा. 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
भारत के स्वाधीनता संग्राम में बोस की भूमिका को देखते हुए केंद्र सरकार ने व्यापक स्तर पर उनकी जयंती मनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नेताजी सुभाष बोस की बहादुरी जगजाहिर है.

हम इस प्रतिभाशाली विद्वान, सैनिक और महान जन नेता की 125 वीं जयंती जल्द ही मनाने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़िएः Bengal Election: दीदी के गढ़ बीरभूम में ही क्यों शाह का शक्ति प्रदर्शन?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़