पीएम मोदी के मजबूत इरादों पर सोनिया गांधी को भरोसा नहीं, कही ये बात

भारत और चीन के बीच भारी तनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से बात की और उन्होंने समूचे देश को सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया लेकिन सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछकर सियासत तेज कर दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2020, 06:12 PM IST
    • संकट में राजनीति करने कांग्रेस की आदत
    • पीएम मोदी ने सैनिकों की वीरता का किया नमन
पीएम मोदी के मजबूत इरादों पर सोनिया गांधी को भरोसा नहीं, कही ये बात

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से कुछ सवाल किए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि इतनी मजबूत सेना और सरकार होने के बावजूद चीन की सेना इतनी अंदर तक कैसे घुस आयी. सोनिया गांधी की इस बात की देश में आलोचना हो रही है क्योंकि इस संकट के समय में ऐसी बातों से सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है. सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को सामने आकर लद्दाख की स्थिति के बारे में देश को बताना चाहिए. साथ ही सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से घायल जवानों की सटीक संख्या बताने का आग्रह किया है.

संकट में राजनीति करने कांग्रेस की आदत

आपको बता दें कि जब जब भारतीय सेना पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तब तब कांग्रेस सेना के सैनिकों की वीरता पर सवाल खड़े करती है. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने सेना के पराक्रम के सबूत मांगे थे. अब सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को लद्दाख के मामले पर पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इस बयान का भारत की विदेशी रणनीति पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.

सरकार का साथ देने का ढोंग

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार और सेना का साथ देने की बात कही है लेकिन कई किंतु परंतु भी लगा दिए हैं. सोनिया गांधी का कहना है कि संकट और शोक की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी शहीदों और भारत सरकार के परिवारों के साथ एकजुट है. इसके अलावा सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि पीएम मोदी देश को सच्चाई बताएं कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कैसे किया और 20 सैनिकों की शहादत क्यों हुई?

ये भी पढ़ें- भारत चीन तनाव: भारतीय सैनिकों की वीरगति पर पीएम मोदी, 'अखंडता पर चोट बर्दाश्त नहीं'

पीएम मोदी ने सैनिकों की वीरता का किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पराक्रमी योद्धाओं के बलिदान पर बोलते हुए कहा कि हम सभी स्पष्ट संदेश जानते हैं और अगर कोई भी देश भारत की अखंडता तथा संप्रभुता पर हमला करेगा तो भारत शान्त नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी देश भ्रम में ना रहे कि वो भारत के साथ गलत करके शांत रह पायेगा. हम उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत किसी देश को उकसाता नहीं है, हमें अपने जवानों पर गर्व है.

ट्रेंडिंग न्यूज़