नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी पर किसानों को भड़काने का आरोप लग रहा है. किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है. किसान कृषि कानून रद्द करवाने पर अड़े हुए हैं. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. जिसे कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने पूरी ताकत लगाने की बात कही है.
कांग्रेस पर कृषि मंत्री का गंभीर आरोप
- किसान आंदोलन पर कृषि राज्य मंत्री का बड़ा बयान
- ZEE मीडिया से बोले कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
- किसानों को भड़का रही है कांग्रेस- कैलाश चौधरी
- किसानों को बहकावे में नहीं आना चाहिए- कैलाश चौधरी
- "किसानों के साथ बातचीत से समाधान निकल जाएगा"
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudh) बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसान आंदोलन में कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, लेकिन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. कैलाश चौधरी ने दोहराया कि देश में MSP जारी रहेगी.
कृषि राज्य मंत्री ने क्या कहा?
किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ-सफ कहा है कि ये कानून किसानों के हित में है, जिन्हें वापस नहीं लिया जाएगा.
कैलाश चौधरी ने कहा कि "किसानों से 5-6 दौर की बातचीत हो चुकी है, मुझे लगता है कि अब किसानों के साथ बैठेंगे तो मामले का समाधान निकल जायेगा. लेकिन कांग्रेस जानबूझकर आग में घी डालने का काम कर रही है. आज किसानों के आंदोलन का समर्थन कर कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों ने इस बात का साबित भी कर दिया है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. कांग्रेस के समय से 10 गुना ज्यादा बजट हमारी सरकार किसानों को दे रही है. किसानों को किसी के बहकावे में आने के बजाय मामले का समाधान निकालना चाहिए."
कैलाश चौधरी को कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (PL Punia) ने कृषि राज्य मंत्री के आरोप का जवाब दिया है. पुनिया ने कहा है कि "कांग्रेस भला क्यों किसानों को भड़कायेगी. सरकार किसानों को समझा नहीं पा रही है तो आरोप कांग्रेस पर लगा रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के मांग के साथ है. ये तीनों कानून रद्द होने चाहिए."
भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन
वहीं कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. 8 दिसंबर को भारत बंद का कांग्रेस समर्थन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि आंदोलन को सफल बनाने पूरी ताकत लगाई जाएगी. दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि "8 दिसंबर के किसान आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है. आंदोलन सफल बनाने के लिए हम एड़ी छोटी का जोर लगाएंगे."
सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तो तैयार है लेकिन उन्हें किसी भी हालत में वापस नहीं को तैयार नहीं है... कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234