विकास दुबे के एनकाउंटर का शिवसेना ने किया समर्थन, कही बड़ी बात

विकास दुबे के एनकाउंटर सभी नेता और राजनीतिक दल अपनी अपनी सुविधा के अनुसार बयान दे रहे हैं. सपा और कांग्रेस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई मुद्दा बनाना चाहते हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2020, 03:02 PM IST
    • पुलिस की कार्रवाई पर सवाल करना गलत- संजय राउत
    • विकास दुबे के एनकाउंटर की चर्चाएं पूरे देश में
विकास दुबे के एनकाउंटर का शिवसेना ने किया समर्थन, कही बड़ी बात

नई दिल्ली: विकास दुबे के एनकाउंटर की चर्चाएं पूरे देश में हो रही हैं . सभी सियासी पार्टियां अपनी राजनीति और विचारधारा के अनुसार एनकाउंटर पर बात कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रह शिवसेना ने विकास दुबे के एनकाउंटर का समर्थन करते हुए यूपी पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया तो व्ही दूसरी तरफ शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रही है.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल करना गलत- संजय राउत

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल ना उठाए जाएं. जिन गुंडों ने पुलिस की हत्या की उसपर सवाल उठना चाहिए, पुलिस पर नहीं. विकास दुबे का एनकाउंटर लॉ एंड आर्डर का सवाल था. बता दें कि संजय राउत का बयान प्रियंका गांधी के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने कहा था कि विकास दुबे के एनकाउंटर ने कई अधिकारियों और नेताओं को बचा लिया.

क्लिक करें- विकास दुबे एनकाउंटर: पहले ही सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो गयी थी याचिका, गहराया शक

उज्जैन के महाकाल मंदिर से हुआ था गिरफ्तार

गैंगस्टर विकास दुबे को कल उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद देर शाम यूपी एसटीएफ की विकास की ट्रांजिट रिमांड लेकर सड़क के रास्ते कानपुर के लिए रवाना हुई थी. पुलिस की गाड़ी का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान कानपुर सीमा में दाखिल होते ही विकास ने सुरक्षाकर्मियों से बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस की गोली से मारा गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़