मंदिर खोलने पर संग्राम! संजय राउत की दलील, 'हिन्दुत्व को ना छोड़ा है ना छोड़ेंगे'

महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने को लेकर संग्राम तेज होता जा रहा है. CM ठाकरे और राज्यपाल के बीच पत्र"वार" शुरू होते ही, संजय राउत ने शिवसेना की तरफ से दलील पेश की है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 13, 2020, 03:45 PM IST
  • महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने पर जंग हुई तेज
  • जंग में कूदे शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत
  • संजय राउत ने दलील देकर किया उद्धव का बचाव
मंदिर खोलने पर संग्राम! संजय राउत की दलील, 'हिन्दुत्व को ना छोड़ा है ना छोड़ेंगे'

मुंबई: महाराष्ट्र में मंदिरों को खुलवाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच खुली जंग छिड़ गई है. राज्यपाल ने मंदिर खोलने की अपील की तो उद्धव साहब तिलमिला गए और उल्टा सीधा जवाब दे दिया. इस बीच इस विवाद में शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत भी इस जंग में कूद गए और उद्धव सरकार का बचाव किया है.

'हिन्दुत्व को ना छोड़ा है ना छोड़ेंगे'

महाराष्ट्र में मंदिर खोलने के विवाद पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चिट्ठी वार के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है. राउत ने कहा है कि हिन्दुत्व को ना छोड़ा है ना छोड़ेंगे. उद्धव सरकार संविधान के दायरे में काम कर रही है. महाराष्ट्र में कोरोना संकट कायम है, धीरे-धीरे सबकुछ खोला जा रहा है.

दरअसल मामले को तूल पकड़ता देख संजय राउत ने कहा है कि "शिवसेना ने हिंदुत्व को कभी नकारा नहीं है, न हिंदुत्व भुला है न भूलेगी. हिंदुत्व शिवसेना का प्राण है आत्मा है हमेशा साथ रहेगा. जिन्होंने शिवसेना पर सवाल उठाए हैं उनको आत्मनिर्भर होकर आत्मचिंतन करना चाहिए. जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में 3 पार्टी की सरकार चल रही है, वह बहुत मजबूत है और नियमों का पालन करके सरकार चल रही है. मंदिर और बार की तुलना करना गलत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा टला नहीं है. यदि देश के पीएम को कोरोना का यहां खतरा लग रहा है तो महाराष्ट्र के राज्यपाल को सोचना चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जनता के हित में फैसला लेने का पूरा अधिकार है."

फिर आमने-सामने CM और राज्यपाल

दरअसल, हाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने की मांग तेज हो गई है. इसके लिए साधु, संत समाज की ओर से अनशन की तैयारी शुरू हो गई है. खास बात ये है कि अनशन का मुख्य केन्द्र शिरडी होगा, महाराष्ट्र बीजेपी ने इस अनशन का समर्थन किया है. इस बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी लिकी और मंदिर खोलने की मांग की. जिसके बाद उद्धव ने कहा, "हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट आपसे नहीं चाहिए." उद्धव ठाकरे का दर्द समझा जा सकता है. क्योंकि महाराष्ट्र में करीब-करीब सबकुछ खुल चुका है. शराब का ठेका खोलकर उद्धव सरकार अपनी दुकान चमका रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व का झूठा चोला ओढ़ने वाले उद्धव ठाकरे को मंदिर खोलने से परहेज है.

इस बीच शिवसेना समेत सरकार में शामिल कई बड़े नेता उद्धव सरकार का बचाव कर रहे हैं. तो वहीं भाजपा ने भी उद्धव सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्टा खोल दिया है. ऐसे में महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी संग्राम की प्रदर्शनी देखी जा रही है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़