तिरुवंतनपुरमः महिलाओं के साथ लगातार हो रहे दुराचरण के मामलों के बीच कांग्रेस की बिगड़ी मानसिकता का और उदाहरण सामने आया है. केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के चीफ एम. रामचंद्रन ने दुष्कर्म को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि रेप होने पर आत्मसम्मानी लड़की आत्महत्या कर लेगी. उनके इतना कहते मामले ने तूल पकड़ लिया. अब केरल कांग्रेस का चौतरफा विरोध हो रहा है.
मर्यादा ही भूल गए
जानकारी के मुताबिक, रविवार को केरल में यूडीएफ की एक बैठक के दौरान एम. रामचंद्रन लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान केपीसीसी चीफ रामचंद्रन मर्यादा ही भूल गए और सीएम को निशाना बनाते-बनाते महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
रामचंद्रन ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर रेप पीड़ित किसी लड़की में आत्मसम्मान होगा तो वह एक बार रेप होने पर ही आत्महत्या कर लेगी या रेप को दोबारा होने से रोकेगी. विवाद होने पर रामचंद्रन ने बयान पर माफी मांगी है.
सोलर स्कैम का कर रहे थे जिक्र
यूडीएफ की बैठक में सोलर स्कैम से जुड़ी एक आरोपी महिला का जिक्र करते हुए रामचंद्रन ने पिनराई विजयन सरकार पर निशाना साधा. रामचंद्रन ने संबोधन में कहा, 'कोई भी उस महिला (सोलर स्कैम में आरोपी) पर भरोसा नहीं कर सकता. अगर सीएम विजयन सोचते हैं कि वह एक सेक्स वर्कर से हमें निशाना बना लेंगे, वो ये समझ लें कि राज्य की जनता उनपर भरोसा नहीं करेगी.
ऐसा बोल गए रामचंद्रन
रामचंद्रन ने बयान में आगे कहा, अगर कोई कहेगा कि उसके साथ एक बार रेप हुआ है तो इस बात को समझा जा सकता है, लेकिन वो कह रही है कि सभी ने उसका रेप किया है.
एक महिला जिसमें आत्मसम्मान होगा, वो रेप के बाद या तो अपना जीवन खत्म कर लेगी या ये प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा ना हो.
बाद में मांगी माफी, कहा- मेरा वो मतलब नहीं था
रामचंद्रन के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया. हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी और कांग्रेस भी फजीहत का शिकार हुई. मीडिया में आलोचना शुरू होने के बाद रामचंद्रन ने कहा, मैं अपने बयान पर बिना शर्त माफी मांगता हूं. मेरे बयान का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था. कुछ ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं कि वो बयान महिला विरोधी था, लेकिन असल में ऐसा नहीं है.
केके शैलजा ने भी की आलोचना
केरल की महिला और बाल विकास मंत्री केके शैलजा ने भी इस बयान के लिए रामचंद्रन की आलोचना की है. शैलजा ने कहा कि वो कहते हैं कि अगर कोई रेप पीड़िता स्वाभिमानी होगी तो वो खुद की हत्या कर देगी. क्या रेप महिला का दोष है? जिस महिला के साथ रेप हुआ है वो अपराधी नहीं है.
जो लोग रेप करते हैं वो अपराधी होते हैं. उनको सजा मिलना चाहिए. महिला मानसिक और शारीरिक ट्रॉमा से गुजरती है. उनके प्रति यह कहना कि उन्हें खुद को मार लेना चाहिए, एक खतरनाक दिमाग वाला व्यक्ति ही ऐसा बोल सकता है.
यह भी पढ़िएः Aamir Khan ने तोड़ा Corona प्रोटोकॉल!, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...