"कलावा बांधकर छलावा करते हैं कट्टरपंथी लव जिहादी''

भाजपा विधायक संगीत सोम ने इस्लामिक आतंकवाद और इस्लामिक कट्टरपंथ की वो हकीकत बयां की है जो कुछ कड़वे सत्य की तरह है. उन्होंने विस्तार से लव जिहाद नामक 'आतंकवाद' पर चर्चा की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2020, 10:47 AM IST
    • 'कलावा बांधकर करते हैं छलावा'- विधायक संगीत सोम
    • सनातन संस्कृति के खिलाफ इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश
"कलावा बांधकर छलावा करते हैं कट्टरपंथी लव जिहादी''

लखनऊ: पूरी दुनिया इस समय इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों से जूझ रही है. एक तरफ दुनिया के कई देश चीनी वायरस Covid 19 से जंग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के द्वारा पूरी दुनिया में फैलाया गया इस्लामिक आतंकवाद का विषैला वायरस भी दुनिया को संकट में डाल रहा है.

ये आतंकवाद केवल गोलियों और बमों से हमला नहीं करता बल्कि झूठे प्रेम के छल कपट का जाल बिछाकर गैर मुस्लिम लड़कियों के साथ जिहाद करता है. इस लव जिहाद को BJP के लोकप्रिय और चर्चित विधायक संगीत सोम ने आतंकवाद की संज्ञा दी.

क्लिक करें- Terrorist Attack: 'बगदादी ब्रिगेड' का वियना कांड पूरी दुनिया के लिए खतरा!

'कलावा बांधकर करते हैं छलावा'

विधायक संगीत सोम ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक मिशन के तहत हिंदू समाज के सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हाथ में कलावा बंधकर राम,श्याम,कपिल और राजू बनकर बेटियों को छला जा रहा है. आतंकवादी सोच के तहत पूरे देश में इसी तर्ज पर घटनाएं हो रही हैं.

ये इस्लामिक कट्टरपंथी गैर मुस्लिमों को इंसान नहीं मानते और इनके भीतर इतना जहर भरा हुआ है कि ये मजहबी आतंकवाद करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.

अखंड सनातन संस्कृति के खिलाफ इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश

सरधना से BJP विधायक संगीत सोम ने कहा कि भारत की महान सनातन संस्कृति पर कट्टरपंथियों की बुरी नजर है. ये मजहबी आतंकी लव जिहाद और आतंकवाद का सहारा लेकर सनातन संस्कृति पर हमला करते हैं.

क्लिक करें- Uttarpradesh: कुशीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले

संगीत सोम ने लव जिहाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लव जेहाद के केस में बेटियों की हत्या कर दी जाती है, ऐसे में पुलिस के भरोसे नहीं रहा जा सकता. हमें उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. जैसे भी जरूरत हो उन्हें मुंतोड़ जवाब देना होगा.

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़