कांग्रेस पर बरसे संबित पात्रा, 'पूर्व मनमोहन सरकार में सोनिया गांधी थीं सुपर पीएम'

राजीव गांधी फॉउंडेशन में लगातार हो रहे चौंकाने वाले खुलासों के बाद कांग्रेस बैचैन हो गयी है. भाजपा के हमलावर रुख अपनाने के बाद से गांधी परिवार की नींद उड़ गई है. भाजपा के प्रखर प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2020, 04:41 PM IST
    • जहां जहां भ्रष्टाचार की बात होगी, वहां कांग्रेस की चर्चा जरूर होगी
    • मां बेटे ने देश की जनता की पॉकेट मारी की है- संबित पात्रा
कांग्रेस पर बरसे संबित पात्रा, 'पूर्व मनमोहन सरकार में सोनिया गांधी थीं सुपर पीएम'

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2004 से 2014 तक डॉ मनमोहन सिंह के बजाय सोनिया गांधी देश की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाती थीं. 

संबित पात्रा ने कहा कि उस समय मनमोहन सिंह नाम के लिए पीएम थे लेकिन सोनिया गांधी सुपर पीएम थी. यही कारण है कि आज जितने भी घोटाले और धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं उन सभी मे गांधी परिवार अवश्य शामिल होता है.

ये भी पढ़ें- सेना के अफसरों का नाम लेकर राहुल गांधी ने फिर बोली चीन की भाषा

जहां जहां भ्रष्टाचार की बात होगी, वहां कांग्रेस की चर्चा जरूर होगी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार हुआ है वहां जांच होनी चाहिए जो मां बेटे ने देश की जनता की पॉकेट मारी की है उसका खुलासा होगा. जहां भी भ्रष्टाचार का नाम आता है वहां कांग्रेस का नाम जरूर आता है. बिना कांग्रेस के कोई भ्रष्टाचार हो ही नहीं सकता है. जनता विश्वास के साथ पीएम रिलीफ फंड में पैसा देती है और कांग्रेस ने उसके साथ विश्वासघात का काम किया है.

ये भी पढ़ें- ये है गांधी परिवार का 'फाउंडेशन' जो है चीन की फंडिंग का आरोपी

आपको बता दें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला है और उन्होंने गांधी परिवार को राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से पैसा लेने का गुनाहगार बताया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मसले को उठाते हुए कहा कि एक परिवार की पैसे की भूख से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़