मजहबी कट्टरपंथियों पर साध्वी प्राची का प्रहार

इन दिनों कुछ मजहबी कट्टरपंथी लव जिहाद कानून को लेकर जमकर विरोध जता रहे हैं, राष्ट्रवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और जम्मू कश्मीर में 370 के खात्मे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे लोगों पर साध्वी प्राची ने निशाना साधा है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2020, 05:01 PM IST
  • साध्वी प्राची ने कट्टरपंथियों पर साधा निशाना
  • राष्ट्रवाद से कट्टरपंथियों को परेशानी क्यों?
  • लव जिहाद कानून का विरोध क्यों?
  • अनुच्छेद 370 की वापसी की वकालत क्यों?
मजहबी कट्टरपंथियों पर साध्वी प्राची का प्रहार

नई दिल्ली: मजहब की आड़ में राष्ट्रवाद, लव जिहाज कानून और जम्मू कश्मीर से 370 के खात्मे का विरोध करने वालों को हिंदू नेता साध्वी प्राची ने जमकर लताड़ लगाई है. इन दिनों कुछ कट्टरपंथियों ने लगातार अपनी ज़हरीली जुबान से खूब आग उगला, इसी को लेकर साध्वी प्राची ने इन सभी को खूब खरी-खोटी सुनाई.

"हामिद अंसारी की जांच होनी चाहिए.."

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिंदू नेता साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री से मांग की है कि वो देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की जांच कराएं. साध्वी के मुताबिक हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति रहते हुए देश की खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देकर भारत पर आतंकवादी हमला कराया था.

हामिद अंसारी को 'राष्ट्रवाद' से परेशानी क्यों?

लव जिहाद कानून बनाने की मांग!

साध्वी ने इसके साथ ही लव जिहाद कानून बनाने की मांग की और बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायक द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान की जगह भारत बोलने पर भी सख्त आपत्ति जताई. इसके साथ ही साध्वी प्राची से जब पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा के नेता शाहनवाज हुसैन की पत्नी भी नॉन मुस्लिम है, तो क्या लव जिहाद कानून के दायरे में वह भी आएंगे. तब साध्वी प्राची ने कहा कि शाहनवाज हुसैन तो अपनी पत्नी को प्यार से रखते हैं यह कानून तो उन लोगों के लिए है जो जुल्म करते हैं.

भड़काऊ भाईजान हैं असदुद्दीन ओवैसी!

महबूबा मुफ्ती को साध्वी ने लताड़ा

महबूबा मुफ्ती को हिंदुस्तान के अंदर यह कल्पना छोड़ देनी चाहिए कि अनुच्छेद 370 को वह वापस लेकर आएंगे. कश्मीर के लोगों को पागल बनाना बंद करें, कश्मीरी अपनी आजादी का जीवन जी रहे हैं. उन्हें क्यों पागल करना चाहते हैं, वह लोग गद्दार है जो तिरंगे का अपमान करते हैं. इन लोगों पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं.

महबूबा को राष्ट्रध्वज से बेवफाई मंहगी पड़ेगी! जानिए कैसे?

आपको बता दें, हाल ही में र्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राष्ट्रवाद को कोरोना से बड़ी बीमारी बताया और कहा था कि देश कोरोना से पहले 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' जैसी महामारी का शिकार है. वहीं ओवैसी ने अपनी गंदी सोच के बुनियाद पर बनी हिंदुत्व की अपनी परिभाषा पेश की थी. बीते 23 अक्टूबर को महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहाल करने तक मेरा संघर्ष खत्म नहीं होगा. लेकिन अब इस सबको साध्वी प्राची ने जमकर लताड़ लगाई है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़