नई दिल्ली: राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से सचिन पायलट की छुट्टी हो गई है. उन्हें उप मुख्यमंत्री और राजस्थान अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही 2 मंत्रियों को भी हटाया गया. इस पूरे प्रकरण पर सचिन पायलट ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
ट्वीट करके सचिन पायलट ने किया प्रहार
कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार की तरफ से हुई कार्रवाई के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिए इस पूरे प्रकरण पर अपना पहला बयान इशारों-इशारों में जारी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि "सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं"
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
वहीं अशोक गहलोत ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि "मजबूर होकर को उनको हटाना पड़ा. मैंने कोई शिकायत नहीं की है. 6 माह स उनका रवैया ठीक नही रहा. रोज ट्वीट और स्टेटमेंट देते रहते, मैंने हर विधायक का काम किया. आज का माहौल है, जो फैसले हुए उससे कोई खुश नहीं है. होटल बुक हो चुका है, सब कुछ तय हो चुका है."
कांग्रेस ने नाकामी का ठिकरा भाजपा के सिर पर फोड़ा
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिपद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी और कहा कि सचिन पायलट से कई बार बात करने की कोशिश की गई.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने साजिश के तहत सरकार गिराने की साजिश की है. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने धन-बल और सत्ता बल का दुरुपयोग किया और कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की.
राजस्थान कांग्रेस में चल रहे तनाव पर बीजेपी भी नज़र बनाए हुए है. बीजेपी के उपाध्यक्ष ओम माथुर जयपुर पहुंचने वाले हैं. राजस्थान में भी बीजेपी नेता सक्रिय हो गए हैं, हालांकि बीजेपी राजस्थान संकट को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता रही है.
इसे भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात की, पायलट पर कार्रवाई की जानकारी दी
भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने बड़ा आरोप गया है. उन्होंने कहा कि अपने ही क्षेत्र में बंधक जैसी स्थिति बना दी है. पिछले 4 दिन से पुलिस का पहरा है. हमारी गाड़ी की चाबी भी छीन ली गई है. राजकुमार रोत राजस्थान की डूंगरपुर विधानसभा से विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के खिलाफ बड़ा एक्शन, प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी मंत्री पद से हटाया गया
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को डंस रहा है कांग्रेसी वंशवाद का नाग