महाराष्ट्र, केरल सहित कई राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, कई जिलों में फिर हुई 'नाइट कर्फ्यू' की शुरुआत

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू की एक बार फिर से शुरुआत हो गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2021, 11:34 PM IST
महाराष्ट्र, केरल सहित कई राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, कई जिलों में फिर हुई 'नाइट कर्फ्यू' की शुरुआत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर मौसम के बदलते मिजाज के साथ विकराल हो चला है. महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ऐसे में कई राज्यों ने ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में फिर से एहतियात नाइट कर्फ्यू की शुरुआत कर दी है. इस बीच केंद्र सरकार ने केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ने का कारण वायरस के दो नए स्वरूप को नहीं माना है. 

मंगलवार को केंद्र सरकार ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि महाराष्ट्र और केरल में सार्स-सीओवी-2 के दो नए स्वरूप – N440K और E484K- मिले हैं लेकिन फिलहाल यह मानने का कोई कारण नहीं है कि इन दोनों राज्यों के कुछ जिलों में मामलों में बढ़ोतरी के लिये ये दोनों स्वरूप जिम्मेदार हैं.वायरस के इन दोनों स्वरूपों में से एक तेलंगाना में भी मिला है. 

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में अब तक सार्स-सीओवी-2 के ब्रिटिश स्वरूप से 187 लोग संक्रमित पाए गए हैं वायरस के जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से छह लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा वायरस के ब्राजीली स्वरूप से भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.

महाराष्ट्र में 51 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए जबकि 51 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. अकोला में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. राज्य में 10 फरवरी के बाद दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 5,210 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 6,218 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले 21,12,312 हो गए हैं.

51 संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में ये आंकड़ा बढ़कर 51 हजार, 857 तक पहुंच गया है. विदर्भ में अकोला मंडल में सबसे ज्यादा 1392 मामले सामने आए जबकि मुंबई मंडल में 1250 मामलों की पुष्टि हुई है.
 

औरंगाबाद में आठ मार्च तक लगा रात का कर्फ्यू

प्रशासन ने औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 8 मार्च तक राज 11 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के बीच हुई बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू लिया गया. औद्योगिक क्षेत्र, मेडिकल एवं आपात सेवाओं तथा सार्वजनिक परिवहन को इससे छूट दी गयी है. गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले में मरीजों की संख्या 50 हजार के के करीब पहुंच रही है.

केरल में आए 4034 नए मामले, 14 की मौत 

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4034 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 10,41,252 हो गयी है. इसके साथ 14 लोगों की मौत के साथ राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 4,119 पर पहुंच गयी है. राज्य सरकार के मंत्री ने इसकी जानकारी दी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के शैलजा के मुताबिक ब्रिटने में पाये गये कोरोना वायरस संक्रमण के नये प्रकार की पुष्टि 72 साल के एक व्यक्ति में हुयी है.
 

इंदौर में होली की पारंपरिक गेर पर लगी रोक 

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में महामारी के मामलों में उछाल के चलते प्रशासन ने यहां रंगपंचमी की पारंपरिक शोभायात्रा "गेर" के आयोजन पर रोक लगाने का फैसला किया है. होली की दशकों पुरानी त्योहारी परंपरा से जुड़ी इस विशाल शोभायात्रा में हर साल हजारों हुरियारे जुटते हैं.

आपदा प्रबंधन समिति की मंगलवार शाम आयोजित बैठक के बाद जिलाधिकारी मनीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "पिछले कुछ दिनों में खासकर इंदौर शहर में भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. इसके मद्देनजर हमने तय किया है कि इस बार गेर के आयोजन को मंजूरी नहीं दी जाएगी. गेर के आयोजकों से कहा गया है कि वे रंगपंचमी पर इस शोभायात्रा की तैयारी न करें.' जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में बडे़ धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को भी फिलहाल अनुमति नहीं दी जाएगी.
 

बढ़ाई जाएगी कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की तादाद 

उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की तादाद बढ़ाई जा रही है. शहर के होटलों और मैरिज गार्डनों में होने वाले आयोजनों में हॉल या खुले मैदान की कुल क्षमता के केवल 50 फीसद मेहमानों को बुलाने की अनुमति दी जाएगी. सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से सख्ती के साथ जुर्माना वसूला जाएगा.

बालाघाट में पहले कर्फ्यू लगा, फिर हटा, धारा 144 लागू

एमपी के बालाघाट जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कर्फ्यू लगाने की निर्णय किया गया था. लेकिन शाम होते होते इस निर्णय को बदलना पड़ा. लेकिन जिले में धारा 144 लगी रहेगी. ताकि बड़ी तादाद में लोग एक जगह एकत्रित न हों. जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला बुधवार को गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद लिया जाएगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़