नई दिल्ली: New Year का मौका हो या फिर राहुल गांधी का जन्मदिन.. वो हर बड़े मौके को विदेश जाकर सेलिब्रेट करते हैं. मौका कांग्रेस स्थापना दिवस का है, लेकिन राहुल बाबा इस मौके पर विदेश चले गए हैं. अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि राहुल गांधी कहां गए हैं, लेकिन ये चर्चा जोरों पर है कि वो इटली के मिलान गए हैं. आपको हम बताते हैं कि इससे पहले राहुल गांधी कब-कब और कहां गए हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश दौरे पर सवाल किया गया तो उन्होंने ZEE मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि किसानों के मुद्दे पर सरकार को नसीहत जरूर दे दी कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए.
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल 'लापता'
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने राष्ट्रवाद को अपना हथियार बनाने के लिए सेल्फी विद तिरंगा (Selfie With Tiranga) अभियान चला रही है, लेकिन कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गांधी परिवार के युवराज राहुल गांधी 'लापता' हो गए हैं. वो कहां है इस बात की जानकारी कोई नहीं दे रहा है. लेकिन चर्चा तो यही है कि राहुल बाबा विदेश गए हैं. वो इटली के मिलान गए हैं, जहां उनकी नानी रहती हैं. इस जानकारी के सामने आते ही राहुल गांधी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे. दरअसल, राहुल गांधी ऐसे वक्त विदेश जाते हैं कि उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जाती है. आपको बताते हैं कि हाल के दिनों में ऐसा कब-कब हुआ, जब राहुल गांधी अपनी छुट्टी मनाने विदेश निकल लिए..
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का इतिहास: जो पार्टी गांधी परिवार की जागीर बनकर रह गई
कोरोना काल में इटली से आए थे राहुल
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी इसी वर्ष फरवरी में भी विदेश दौरे पर थे. उस वक्त भाजपा ने राहुल को खूब टारगेट किया था. उसी वक्त इटली दुनिया में कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की जांच कराने की मांग की थी. सांसद हनुमान बेनीवाल ने तो इस मुद्दे को संसद में भी उठा दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस बात की जानकारी दी थी कि राहुल की 29 फरवरी को स्क्रीनिंग हुई थी और उन्हें कोरोना नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस स्थापना दिवस: जब 'गांधी' ही पार्टी डुबाए तो कौन बचाए?
विदेशों में जन्मदिन मनाते रहे हैं राहुल
राहुल गांधी सिर्फ न्यू ईयर ही नहीं, बल्कि बर्थडे भी विदेश में ही सेलिब्रेट करते हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी जून 2014 में विदेश चले गए थे. इसके बाद अगले ही साल 2015 की शुरुआत में भी राहुल गांधी करीब दो महीने के लिए विदेश टूर पर गए थे. उस वक्त वो थाइलैंड, वियतनाम, कम्बोडिया और म्यांमार भी गए थे. हालांकि इस साल अप्रैल के महीने में राहुल गांधी भारत वापस आ गए और 19 जून 2015 उन्होंने अपना जन्मदिन दिल्ली में मनाया था. लेकिन बर्थ डे के अगले ही दिन राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के साथ 10 दिनों के लिए विदेश चले गए थे. इसके अगले वर्ष जून 2016 में राहुल गांधी ने अपना बर्थ-डे तुर्की में मनाया था. इसके अगले वर्ष 2017 में एक बार फिर उन्होंने अपना जन्मदिन इटली जाकर नानी के मनाया था.
चुनाव के मौके पर राहुल का विदेश टूर
वर्ष 2019 में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे. लेकिन उस वक्त ये रिपोर्ट्स सामने आई थी कि मतदान से कुछ वक्त पहले ही राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए थे. उस वक्त भी भाजपा ने राहुल बाबा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद पार्टी नेताओं ने उनका बचाव करते हुए उनके निजी जीवन का हवाला देते हुए दलीलें दी थी.
इसे भी पढ़ें- Congress Foundation Day: कहीं अतीत ही न बन जाए अतीत का गौरव देखने वाली कांग्रेस
इतना ही नहीं 2016 दिसंबर में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुाव से पहले भी राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने विदेश गए थे. उस वक्त राहुल गांधी दिसंबर से जनवरी के बीच 10 दिन तक विदेश में रहे. राहुल बाबा मार्च 2018 में भी होली मनाने इटली गए थे, तब वह अपनी नानी को 'सरप्राइज' देने गए थे. राहुल गांधी हर साल 2-3 बार छुट्टियों पर जाते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Congress Foundation Day: अब राष्ट्रवाद का सहारा, क्या कांग्रेस की 'डूबती नैया' को मिलेगा किनारा?