रायपुर: पूरे देश में दीपावली के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा मनाई जाती है. ये पूजा भगवान श्री कृष्ण के द्वारा द्वापरयुग में शुरू की गई थी. उन्होंने देवराज इंद्र के अहंकार का दमन करने के लिए सभी ब्रजवासियों को पवित्र गोवर्धन पर्वत की उपासना करने की प्रेरणा दी थी. तब से लेकर आज तक पूरे हिंदुस्तान में भिन्न भिन्न रूपों में ये पूजा की जाती है.
छत्तीसगढ़ में अनोखी परंपरा
रविवार को गोवर्धन पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी प्रदेशों में अलग-अलग रिवाज के साथ इसे मनाया जाता है. जैसे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री लोगों की खुशहाली के लिए प्रत्येक साल गोवर्धन पूजा के मौके पर कोड़े की पिटाई सहते हैं.
हमेशा की तरह इस बार भी आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई।
यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है। pic.twitter.com/w2XldUGinG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2020
इस परंपरा के अनुसार हर साल मुख्यमंत्री के ऊपर लोग कोड़ों से प्रहार करते हैं और वे उन कोड़ों की पिटाई को सहन करते हैं. हालांकि ये कोड़े सामान्य रूप से बरसाए जाते हैं ताकि किसी को चोट न लगे.
CM भूपेश बघेल ने भी निभाई परंपरा
इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर सबकी मंगलकामना के लिए दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी में सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि हमेशा की तरह इस बार भी आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है.
क्लिक करें- Pakistan में हिंदुओं ने कैसे मनाई दीवाली? जानिये
आपको बता दें कि दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट और गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) की जाती है. मूलतः यह प्रकृति की पूजा है, जिसका आरम्भ श्रीकृष्ण ने किया था. जब ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा न करके गोवर्धन की पूजा की तो उसने भीषण जल प्रलय मचाई और ब्रज को तबाह करने के लिए कई दिनों तक भारी मूसलाधार बारिश की. इससे ब्रजवासियों की रक्षा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी अनामिका उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण किया था. तब से लेकर आज तक इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा की जाती है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234