लखनऊ: राजधानी दिल्ली के बॉर्डर विगत 12 दिनों से किसान आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे हैं. केंद्र सरकार तक अपनी आवाज जोरदार ढंग से पहुंचाने के लिए किसानों ने मंगलवार को भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया है. इस बीच कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP) अकाली दल समेत कई राजनीतिक दलों ने किसानों के हितैषी बनने का दिखावा करना शुरू कर दिया है.
कृषि कानून पर विपक्षी पार्टियों के दोहरेपन पर UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कृषि सुधार अध्यादेशों को लेकर किसान आंदोलन के बहाने केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है.
विपक्ष फैला रहा समाज में अराजकता- CM योगी
किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति पर CM योगी ने कहा कि विपक्षी दलों की कोशिश देश में अराजकता फैलाने की है और यह लोग भोले-भाले किसानों को गुमराह कर उनके कंधे पर बंदूक रखकर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने संसद की स्थायी समिति में इन्हीं सुधारों की वकालत की थी.
कांग्रेस और सपा का दोहरा चरित्र सबके सामने- UP CM
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपीए-2 की सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमिटी एक्ट में बदलाव की जरूरत बताते हुए देश में एक माॅडल एक्ट की वकालत की थी. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के चुनावी घोषणा पत्र में एपीएमसी एक्ट में संशोधन की बात प्रमुखता से कही गई है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित टीएमसी और अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं ने कृषि संबंधी संसद की स्थायी समिति में चर्चा में एपीएमसी एक्ट में संशोधन की आवश्यकता का समर्थन किया था.
क्लिक करे- France की इस मदद से बढ़ेगी Indian Airforce की ताकत, चीन को लगा झटका
खोया जनाधार पाने के लिए साजिशें कर रही विपक्षी पार्टियां
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो तत्कालीन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि हमें एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए कोशिश करनी चाहिए. दिल्ली की केजरीवाल सरकार तो नए अध्यादेश के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अब फिर इसी का विरोध कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दल जब सत्ता में रहते हैं तो इनका वक्तव्य कुछ और रहता है, स्टैंडिंग कमेटी में जहां गहन चर्चा होती है, वहां कुछ और कहते हैं और जब विपक्ष में होते हैं, तो इनके बयान आश्चर्यजनक रूप से बदल जाते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234