नई दिल्ली: दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन कई दिनों से जारी है. मंगलवार को किसानों द्वारा बुलाया गया तथाकथित भारत बंद पूरी तरह फ्लॉप रहा. कई राज्यों में जबरन दुकानें बंद करवाने की कोशिश विपक्षी नेताओं ने की लेकिन वे सफल नहीं रहे. इस तरह भारत बंद के बहाने विपक्ष जो निशाना लगाना चाहता था वो चूंक गया.
अब राहुल गांधी और शरद पवार (Rahul Gandhi And Sharad Pawar) समेत कई विपक्षी नेता अपने राजनीतिक निहितार्थ पुरे करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात करेंगे.
राहुल और शरद पवार समेत 5 नेता करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात
आपको बता दें कि कृषि कानूनों (Agricultural Protest) के विरोध के बीच विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. कांग्रेस समेत कई विरोधी दल अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की फिराक में है जबकि किसानों के नेता लगातार राजनीतिक दलों को अपने आंदोलन से दूर रहने के लिए कह रहे हैं.
क्लिक करें- Farmer Protest: क्या अमित शाह बनाएंगे सुलह की 'राह'?
केवल 5 नेता ही कर सकते हैं मुलाकात
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेता बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण 5 नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने की इजाजत दी गई है.
क्लिक करें- भारतीय मूल के व्यक्ति को मिली WHO में सबसे बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन?
13 दिनों ने दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान
उल्लेखनीय है कि कृषि सुधार के लिए लाए गए कानूनों के विरोध में किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वे सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कल किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी है, जो बेहद अहम मानी जा रही है. दोनों पक्षों के बीच अब तक पांच राउंड की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234