नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें टूटी-फूटी जानकारी को आधार बनाकर उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. ऐसे में राहुल गांधी के अल्पज्ञान का फायदा उठाते हुए भाजपा ने भी कांग्रेस के युवराज को जबरदस्त लताड़ लगा दी.
'56 इंच छवि' से राहुल का 'छल'?
राहुल गांधी कहते हैं कि पीएम मोदी अपनी 56 इंच वाली छवि की रक्षा करने के लिए चीन के सामने सरेंडर कर चुके हैं. राहुल कहते हैं कि 'चीन बिना रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता'
PM fabricated a fake strongman image to come to power. It was his biggest strength.
It is now India’s biggest weakness. pic.twitter.com/ifAplkFpVv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2020
राहुल कहते हैं कि 'चीन मोदी की मज़बूत नेता वाली छवि को ध्वस्त कर देगा' राहुल गांधी कहते हैं कि 'मुझे चिंता है, आज चीन हमारे इलाके में बैठा है' राहुल कहते हैं कि 'मोदी छवि को लेकर चिंतित, और अपनी छवि को बचाने की कोशिश' कर रहे हैं.
राहुल गांधी के अल्प'ज्ञान' से फिर छिड़ी जंग
चीन से सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी के 56 इंच वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस के युवराज पर करारा प्रहार किया है. भाजपा ने जले पर नमक छिड़कते हुए कहा है कि कांग्रेस में राहुल के रिलॉन्च की कोशिश फिर नाकाम हो गई है.
LIVE: Media briefing by Dr. @SudhanshuTrived at BJP headquarters. https://t.co/i9IbH6i9bo
— BJP (@BJP4India) July 20, 2020
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम को अपनी 56 इंची छवि की रक्षा करनी होगी.
चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी के पूरे वीडियो संदेश पर भाजपा ने मीडिया से बात करते हुए जोरदार वार किया है. भाजपा ने इतिहास के पन्ने पलटकर कांग्रेस के जख्मों को कुरेत दिया है. दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि प्रधानमंत्री ने सत्ता पाने के लिए मजबूत छवि गढ़ी थी. जिसका जवाब देते हुए भाजपा ने खूब खरी-खोटी सुना दी.
राहुल गांधी और कांग्रेस के छल से हर कोई वाकिफ है. राहुल गांधी की बहुत सारी बातें बिल्कुल ही आधारहीन हैं. जो उनके अल्पज्ञान का परिचायक भी है. ऐसे में सवाल खड़े होने लाज़मी हैं.
सवाल नंबर 1). पीएम मोदी की छवि धूमिल करके अपनी छवि बनाएंगे राहुल?
सवाल नंबर 2). क्या राहुल चालबाज चीन की 'फेक न्यूज़ फैक्टरी' के प्रवक्ता हैं?
सवाल नंबर 3). आखिर युवराज राहुल गांधी 'ब्रांड मोदी' से इतने खौफ में क्यों हैं?
सवाल नंबर 4). चमगादड़ चीन के सहारे कांग्रेस का 'मिशन राहुल गांधी री-लॉन्च'?
सवाल नंबर 5). खुल गई पोल तो क्या कांग्रेस का 'मिशन राहुल री-लॉन्च' फिर फेल?
सवाल नंबर 6). चीन से टकराव पर कांग्रेस भारत के साथ या चीन के साथ खड़ी है?
सवाल नंबर 7). देश को कमज़ोर बताने में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का क्या लाभ?
सवाल नंबर 8). चीन के सहारे कांग्रेस की छवि 'मेकओवर प्लान' बना रहे हैं राहुल?
सवाल नंबर 9). '56 इंच' पर राहुल गांधी ने बनाई 'Made in China' चाल?
सवाल नंबर 10). राहुल गांधी तथ्यों के मामाले में कमज़ोर हैं, तो क्या बदनामी में मजबूत?
और भी सवाल कई हैं, लेकिन मुख्य सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी की छवि को धूमिल करके अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं? और राहुल गांधी चीन के प्रवक्ता की तरह क्यों बात कर रहे हैं?
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर पर कांग्रेस की "डर्टी पॉलिटिक्स"! भूमि पूजन में PM मोदी के शामिल होने पर ऐतराज
इसे भी पढ़ें: चीन को समदंर में सबक सिखाने के लिए क्या है भारत और अमेरिका का मास्टर'प्लान'? जानिए