महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहा-जब नौकरी नहीं होगी तो लड़कें बंदूक उठाएंगे ही

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भड़काऊ बयान दिया.  उन्होंने राज्य में बंदूक उठाने वालों का समर्थन किया. सोमवार को यहां एक बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब नौकरी नहीं होगी तो यहां के लड़के बंदूक ही उठाएंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2020, 01:31 PM IST
  • 370 हटाने के बाद बीजेपी की मंशा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने की हैः मुफ्ती
  • पूर्व सीएम ने कहा, 'आज इनका (BJP) वक्त है, कल हमारा आएगा. इनका भी ट्रम्प वाला हाल होगा
महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहा-जब नौकरी नहीं होगी तो लड़कें बंदूक उठाएंगे ही

श्रीनगर: रिहा होने के बाद अक्सर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जहर बोती देखी जा रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने तिरंगे का अपमान किया. अब एक बार फिर उन्होंने हिंसा को समर्थन देने वाली बयान बाजी कर दी है.

कश्मीर की तरक्की और 370 के हटाए जाने के बाद से अलगाव वादियों और सिर्फ कश्मीरियों के हक के नाम पर मलाई काटने वालों की जबसे दुकान बंद हुई है, बौखलाहट में वे कुछ का कुछ बोले रहे हैं. ऐसी ही बौखलाहाट एक बार फिर पूर्व सीएम महबूबा में दिखी है. 

बंदूक उठाने का किया समर्थन
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भड़काऊ बयान दिया.  उन्होंने राज्य में बंदूक उठाने वालों का समर्थन किया. सोमवार को यहां एक बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब नौकरी नहीं होगी तो यहां के लड़के बंदूक ही उठाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि 370 हटाने के बाद बीजेपी की मंशा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने की है. डोगरा संस्कृति को बचाने के लिए 370 था. कहीं डोगरा संस्कृति ही लुप्त न हो जाए. चाहे मुल्क का झंडा हो या जम्मू कश्मीर का झंडो हो. वह हमें संविधान ने दिया था. इन्होंने हमसे वह झंडा छीन लिया. 

पीडीपी नेता ने लगाया आरोप
पीडीपी नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर की जमीन को बेचना चाहती है, आज बाहर से आकर लोग यहां नौकरी कर रहे हैं लेकिन हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही हैं.  महबूबा मुफ्ती इन दिनों जम्मू के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के अलावा समाज के अन्य तबकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इन बैठकों के बाद महबूबा ने जम्मू में प्रेस वार्ता की.

इनका होगा ट्रंप वाला हाल
अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती ने करहा कि ये मुस्लिम या हिन्दू से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान है. लोगों को अपने भविष्य की चिंता है. केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. BJP पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ? BJP ने उनसे वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.


भड़काऊ बयान देते हुए पूर्व सीएम ने कहा, 'आज इनका (BJP) वक्त है, कल हमारा आएगा. इनका भी ट्रम्प वाला हाल होगा. बॉर्डर्स के रस्ते खुलने चाहिए. जम्मू-कश्मीर दोनों मुल्कों के बीच अमन का पुल बने. हमारा झंडा हमें वापस दो. हम चुनाव इकट्ठे लड़ रहे हैं. जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए गए हैं. इन ताकतों को दूर करने के लिए हमने हाथ मिलाया है.'

यह भी पढ़िएः प्रदूषण से दिल्ली का घुट रहा है दम

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़