गांधी नगर: कांग्रेस इस कोरोना काल में भीषण सियासी संकट से जूझ रही है. कांग्रेस पहले ही इसी कोरोना काल में मध्यप्रदेश की सत्ता गंवा चुकी है. अब राज्यसभा चुनाव सिर पर हैं तब पिछली बार की तरह गुजरात में भी आंतरिक कलह चरम पर पहुंच गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज कई विधायक अपनी विधानसभा सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब कांग्रेस को डर है कि कहीं अन्य बचे खुचे विधायक भी उसका साथ न छोड़ दें. इस डर से कांग्रेस ने सभी विधायकों को अलग अलग रिजॉर्ट में अपनी निगरानी में रखा है.
विधायकों को रिजॉर्ट में भेजा
आपको बता दें कि भितरघात से डर रही कांग्रेस ने अपने 21 विधायकों को अंबाजी रिजॉर्ट में बंद कर दिया है. दूसरी राज्यसभा सीट जीतने के लिए कुनबा संभालना बेहद जरूरी है. 65 विधायकों को जोन वाइज अलग अलग जगह भेजा गया. आपको बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को डर है कि पिछली बार की तरह कहीं इस बार भी कुछ विधायक भाजपा से न मिल जाएं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व से नाराज अबतक 8 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. हैरानी इस बात की है कि विधायक टूटने के डर से जयपुर रिसॉर्ट ले जाए गए 3 विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं.
कई विधायक दे चुके है इस्तीफा
राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद से कांग्रेस विधायक पाला बदलने में जुटे हुए हैं. खबरों के अनुसार अब तक 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. गढ्डा से प्रवीण मारू, लिंबडी से सोमा पटेल, अबडासा से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, धारी से जेवी काकड़िया और डांग से मंगल गावित ने अपना इस्तीफा दिया था. आपको बता दें कि गुरुवार को जिन दो विधायकों ने इस्तीफा दिया, वे अक्षय पटेल और जीतू चौधरी थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना: भारत की इटली से तुलना करके बदनाम करने की साजिश
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने दस राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. सभी सीटों पर 19 जून को चुनाव कराया जायेगा.
गुजरात कांग्रेस के सामने दोगुना संकट
गुजरात में कांग्रेस का दोगुना संकट है. एक तो उसने दो प्रत्याशी उतारे हैं जिनमे से केवल एक ही जीत सकता है और दूसरे की विजय पहले से खतरे में है. ऊपर से विधायकों की संख्या भी दिन पर दिन घट रही है. सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार हैं. गोहिल को पहली वरीयता का वोट मिलेगा और उनका राज्यसभा के लिए निर्वाचित होना निश्चित है, लेकिन भरत सिंह सोलंकी का भविष्य अधर में लटका है.