नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर जुबानी वार किया. जब देश और दिल्ली को सबसे अधिक राजनीतिक एकजुटता की जरूरत है तब केजरीवाल सरकार सियासत करने में व्यस्त है. कोरोना के मरीजों को घर पर ही इलाज उपलब्ध करवाना और उन्हें होम क्वारंटाइन करने का नियम उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया था. इससे दिल्ली की केजरीवाल सरकार बहुत खफा है और अपनी खीज गृहमंत्री अमित शाह पर उतार रही है.
दिल्ली में दो मॉडल- मनीष सिसोदिया
Delhi Deputy CM Manish Sisodia writes to Union Home Minister Amit Shah seeking his intervention to do away with the rule under which all #COVID19 patients in the national capital are required to visit a quarantine centre for clinical assessment. (File Photos) pic.twitter.com/DSXTl0qkgp
— ANI (@ANI) June 24, 2020
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह की नीति को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली में दो मॉडल हैं, एक अमित शाह वाला मॉडल है जिसमें हर कोरोना मरीज को जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर जाना होगा. दूसरा मॉडल केजरीवाल सरकार का है, जिसमें दिल्ली सरकार की मेडिकल टीम घर आकर कोरोना मरीज की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: क्या देश में फिर से लग सकता है लॉकडाउन?
दिल्ली में कोरोना से हाहाकार
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली मे कोरोना संक्रमण तबाही मचा रहा है. दिल्ली में संक्रमण ने पिछले 24 घंटे में सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और अब तक सबसे अधिक नये मरीज सामने आए. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हजार को पार कर गयी. अस्पतालों से लगातार आ रही शिकायतों के कारण पहले ही केजरीवाल सरकार के प्रबंधन की पोल खुल चुकी है हालांकि मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की मौत हुई है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मरने वालों की संख्या 2 हजार 301 हो गयी है. दिल्ली में वर्तमान में 24,988 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं.