जयपुर: राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है कि अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. सियासी कलह के बीच इस छापे के कई मायने निकाले जा रहे हैं..
गहलोत के करीबी पर आयकर विभाग की छापेमारी
जयपुर में कारोबारी राजीव अरोड़ा के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी के घर पर छापेमारी हुई तो राजीव अरोड़ा के सहयोगियों के घर पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई है.
.@ashokgehlot51 के करीबियों के घर पर आयकर विभाग का छापा@IncomeTaxIndia @INCRajasthan pic.twitter.com/ULwjIKNqDC
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) July 13, 2020
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद से हुई कार्रवाई
राजीव अरोड़ा और सहयोगियों के आवास पर छापेमारी हुई है, साथ ही आयकर विभाग की टीमें आवास और दफ्तर पर मौजूद हैं. आपको बता दें, इस कार्रवाई के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहयोग लिया गया है.
सियासी कलह के बीच छापेमारी के मायने
चूकि राजस्थान के सियासी कलह को देखते हुए सोमवार का दिन काफी अहम है. कई अहम बैठकों का दौर जारी है, इस बीच आज की छापेमारी को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को कांग्रेस से निकालने की प्लानिंग? नहीं मनाएगी पार्टी- सूत्र
क्योंकि कई अन्य सहयोगियों पर भी छापेमारी मारी गई है. आयकर विभाग की सशस्त्र टीमों का सहयोग लिया गया है. कोरोना के चलते आयकर विभाग ने छापे रोके हुए थे.
इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने ये बोलकर बढ़ा दी कांग्रेस और गहलोत सरकार की मुश्किलें, BJP में आएंगे पायलट?
इसे भी पढ़ें: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर 'सचिन संकट'! तो क्या MP के बाद अब राजस्थान?