कोलकाता: BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी निमित्त गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के लिये अधिक सक्रिय हैं. पश्चिम बंगाल में कभी भी भाजपा की सरकार नहीं बनी है.
दो दिवसीय बंगाल दौरे पर अमित शाह ने कुल 294 विधानसभा सीटों में से 200 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया. अमित शाह आज दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह 10 बजे पहुंचे. इसके बाद वह दोपहर तक बंगाल इकाई के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. अमित शाह आज कोलकाता में मतुआ समुदाय के पार्टी कार्यकर्ता के घर पर खाना खाएंगे.
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah visits Dakshineswar Kali Temple in Kolkata
He is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/VrcOOkr5Jg
— ANI (@ANI) November 6, 2020
बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ गुस्सा- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर गुस्सा दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के प्रति आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है. बंगाल में केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया पैसा बंगाल के लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों से उन्होंने कहा कि बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए.
2019 में भाजपा ने रचा इतिहास
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी अभी तक शून्य स्कोर पर रहती आई है लेकिन अमित शाह के नेतृत्व में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटें जीतकर बड़ा कारनामा कर दिखाया था. अब 2021 मे होने जा रहे विधान सभा चुनावों में पार्टी इससे कहीं बड़ा लक्ष्य लेकर चल रही है. इस बार उसने राज्य विधान सभा चुनाव जीतने का मिशन बनाया है.
क्लिक करें - Jammu Kashmir: पंपोर मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और एक ने किया सरेंडर
शाह ने आदिवासी कार्यकर्ता के घर खाया खाना
गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि से अपने पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बांकुरा में आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर खाना खाया और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम के लिए भी कोर्ट जाना पड़ता है. बंगाल में 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और 75 से ज्यादा मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234