लखनऊ: हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता पर विपक्ष ने जमकर राजनीति की. पीड़ित परिवार का दुख दर्द बांटने के अलावा उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश की और रेप के मामले को राजनीति चमकाने का जरिया बना लिया. पीड़ित परिवार ने उन दिनों की बात की है जब पीड़िता की मृत्यु हुई थी और उसके बाद नेताओं का आना जाना उनके घर पर लगा रहता था.
विपक्षी नेताओं ने सिर्फ राजनीति की, मदद नहीं- पीडित परिवार
आपको बता दें कि हाथरस मामले पर पीड़ित परिवार को इस बात से बहुत दुख है कि नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए उनके दुख, दर्द और पीड़ा को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. पीड़िता के परिवार ने बताया है कि पिछले एक माह से उनके यहां घर पर आने वालों की लाइन लगी थी, लेकिन यहां से जाने के बाद फोन पर किसी ने हाल नहीं जाना. पीड़िता के पिता व छोटे भाई ने रविवार को हुई बातचीत के दौरान कहा कि उनके पास किसी का फोन नहीं आया.
हाथरस मामले में जमकर हुई थी सियासत
आपको बता दें कि राहुल गांधी , प्रियंका गांधी से लेकर दिग्गज वामपंथी नेताओं के साथ ही कई राजनीतिक दल के बड़े नेताओं का बूलगढ़ी में आगमन हुआ था. सभी नेताओं ने हाथरस के मुद्दे को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल किया.
क्लिक करें- Navratri special: अवंतिका देवी मंदिर, जहां श्रीकृष्ण ने किया देवी रुक्मिणी का वरण
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सोच का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जब ये लोग हाथरस की पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे और योगी सरकार को निशाने पर ले रहे थे तभी राजस्थान में भी दो लड़कियों के साथ भयानक दरिंदगी हुई थी. लेकिन इन नेताओं ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कुछ भी टिप्पणी नहीं की थी.
संजय सिंह का झूठ उजागर
आपको बता दें कि संजय सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया था कि उन्होंने पीड़िता के चाचा से बात की है लेकिन जब इस मामले में रविवार को पीड़िता के पिता से बात की गई तो उन्होंने आश्चर्य जताया और संजय सिंह को नहीं पहचान सके. जब उन्हें बताया गया कि उनके ऊपर यहां स्याही फेंकी गई थी तो उन्हें पहचाना.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234