अहमदाबादः पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल के हाथों अब एक बड़ी जिम्मेदारी आई है. शनिवार को पटेल गुजरात की प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है. उनकी ओर से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
मोरबी से चुनाव लड़ने के संकेत
जानकारी के मुताबिक, इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि हार्दिक मोरबी विधानसभा से चुनाव भी लड़ सकते हैं. केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति किए जाने की स्वीकृति दे दी है.
इस वक्त अमित चावड़ा गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. हार्दिक ट्विटर पर मोरबी के मुद्दों को उठाते रहे हैं और क्षेत्र में सक्रिय भी हैं.
Cong chief Sonia Gandhi appoints Hardik Patel working president of Gujarat Pradesh Congress Committee: Party
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2020
पिछले साल कांग्रेस में हुए थे शामिल
मार्च 2019 में गांधीनगर जिले की एक रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे. अब कांग्रेस की नजर गुजरात में होने वाले उपचुनाव पर है. गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर पिछले महीने हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
इसी के चलते कच्छ की अबडासा, सौराष्ट्र की गढडा, धारी, मोरबी, लींबडी, मध्य गुजरात की करजण, दक्षिण गुजरात की कपराडा और डांग सीटों पर चुनाव होना है.
कांग्रेस की मूर्खता और चीन की साजिश से नेपाल में खड़ा हुआ 'वामपंथी विषवृक्ष'
गहलोत सरकार पर संकट: '25 करोड़ में खरीदे जा रहे मेरे विधायक', भाजपा पर लगाया आरोप