ED के निशाने पर फारूक अब्दुल्ला!

फारुक अब्दुल्ला को नोटिस भेजकर ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, क्रिकेट घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय सवाल जवाब करेगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समन के जरिए दबाव बनाने की कोशिश का आरोप लगाया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 21, 2020, 02:33 PM IST
  • फारूक अब्दुल्ला को फिर से ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस कार्रवाई को दवाब की कोशिश बताया
ED के निशाने पर फारूक अब्दुल्ला!

नई दिल्ली: देशविरोधी बयानबाजी करके सुर्खियां बंटोरने वाले फारूक अब्दुल्ला साहेब की करतूतों के चलते मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. फारूक अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तलवार लटक रही है.

फारुक अब्दुल्ला को ED की नोटिस

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को नोटिस भेजकर ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार इस पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय  क्रिकेट घोटाला मामले में सवाल जवाब करेगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि समन के जरिए दबाव बनाने की कोशिश है. ED का समन डॉ. फारूक अब्दुल्ला के साथ एक ज़बरदस्त साजिश का हिस्सा है. पार्टी अष्टाध्यायी नेता के अनावश्यक हाउंडिंग पर निराशा व्यक्त करती है.

2015 में CBI ने दर्ज की थी FIR

आपको बता दें, प्रवर्तन निदेशालय की ये जांच 2015 में सीबीआई द्वारा कई करोड़ के घोटाले को लेकर हुई दर्ज FIR पर आधारित है. CBI ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के कोष में अनियमितताओं और घोटालों को लेकर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला समेत 4 के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में कुछ वक्त पहले ही चार्जशीट दाखिल की थी. इसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर 19 अक्टूबर को भी ED ने फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ की थी.

आपकों बता दें कि वर्ष 2002 से 2011 के बीच BCCI ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की सुविधाओं के विकास के लिए तकरीबन 112 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन आरोपियों ने इस रकम में से 43.69 करोड़ रुपए का गबन कर लिया था. इस केस में जांच एजेंसी ने कुल 4 लोगों को आरोपी बनाया था.

इसमें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के तत्कालीन अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर शामिल है. इनपर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थेय जिसके बाद ED ने भी मनी लांड्रिंग की धाराओं के तहत तफ्तीश शुरू की थी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़