राजनीति के लिए कांग्रेस ने पुजारी को 'मार डाला'?

यूपी के गोंडा में मंदिर के पुजारी पर हमला मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई. पुजारी की हालत खतरे से बाहर है. समाजवादी पार्टी का आरोप- राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद, कांग्रेस ने कहा- यूपी में जंगलराज.. सुरजेवाला ने बताया मृत, पुजारी ने कहा- ठीक हूं..

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Oct 11, 2020, 05:42 PM IST
  • गोंडा में पुजारी पर जानलेवा हमला
  • जमीन विवाद में मारी गई गोली
  • कैराली में पुजारी की नृशंस हत्या
  • पालघर में भीड़ की हिंसा
राजनीति के लिए कांग्रेस ने पुजारी को 'मार डाला'?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा में राम जानकी मंदिर, मनोरमा उद्गम स्थल के पुजारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने देर रात हमला कर दिया. ये पूरी घटना इटियाथोक थानाक्षेत्र में आने वाले इलाके में हुई है. गोली लगने के बाद महंत को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां बाद में उन्हें लखनई के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

4 लोगों के खिलाफ मामला, 2 गिरफ्तार

फिलहाल गोंडा के राम जानकी मंदिर मनोरम उद्गम स स्थल के पुजारी सम्राट दास की हालत सामान्य है. पुजारी की हालत खतरे से बाहर है, वहीं मुख्यमंत्री से की अपील की गई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें से 2 को बुलाया गया है, जिनका नाम लिया है. वो पुजारी के ही गांव के रहने वाले हैं.

क्यों साधुओं को बनाया जा रहा निशाना?

आखिर क्यों समाज को दया का पाठ पढ़ाने वाले साधू संतों पर कोई दया नहीं दिखाता. पालघर हो कैराली हो या फिर यूपी का गोंडा, संतों पर हमला करने वालों ने जरा सी भी मानवता नहीं दिखाई.

इस पूरे मामले पर न्याय में देरी हो सकती है, मगर राजनीति होने में जरा भी देरी नहीं होती. कांग्रेस और सपा दोनों ने ही इस मामले पर यूपी की योगी सरकार से सवाल किया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कई सवाल पूछे और आरोपी भी लगाए.

मगर पालघर और कैराली मामले पर कांग्रेस के ट्वीट का इंतजार हर कोई कर रहा है. लोगों को न्याय दिलाने वाले का दावा करने वाली कांग्रेस अब तक अपने ही राज्यों में हुए हमलों पर न्याय नहीं दिला पाई है. ऐसे में सवाल खड़े होने लाजमी हैं.

आखिर संतों पर हमले कब रुकेंगे?

क्यों संत समाज कुछ लोगों का दुश्मन बना हुआ है?

संतों को राजनीति से न्याय मिलेगा?

यूपी पर बोलने वाली कांग्रेस को पालघर और कैराली पर क्यों मौन हैं?

जबकि अगर सियासी महकमे की बात करें तो, मामले पर सियासत शुरू हो गई है. यूपी कांग्रेस ने एक ट्विटर पर एक मैप जारी कर यूपी में संतों की हत्याओं पर जंगलराज का आऱोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट किया है.

सुरजेवाला ने लिखा है कि, "अब गोंडा, यूपी में मंदिर के पुजारी संत सम्राट दास की गुंडों ने की सरे आम हत्या।
काश हिंदी मीडिया के चैनल और साथी राजस्थान की तरह यहाँ भी जबाबदेही मांगते।
ओह! भूल हो गई !!! आदित्यनाथ व भाजपा से जबाब मांगना मना है।"

यहां ये समझना जरूरी है कि जिस पुजारी पर जानलेवा हमला हुआ उसने खुद कहा है कि वो ठीक हैं, लेकिन कांग्रेसी नेता उसे हत्या बताकर मृत घोषित कर रहे हैं. तो क्या राजनीति के लिए कांग्रेसी नेता पुजारी को मृत बता रहे हैं? वहीं समाजवादी पार्टी नेता व प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने गोंडा की घटना पर हैरानी जताते हुए कहा प्रदेश में के अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, हर तरह का अपराध बढ़ रहा है जिस सरकार  रोक लगाने में असफल है.

सवाल नंबर 1). देश में साधु-संतों के लिये 'रामराज्य' कब?

सवाल नंबर 2). साधु-संतों की हत्या को राज्यों में बांटेंगे?

सवाल नंबर 3). यूपी में साधुओं की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?

सवाल नंबर 4). यूपी पर सवाल उठाएंगे, पालघर-करौली भूल जाएंगे?

सवाल नंबर 5). साधु-संतों की सुरक्षा पर सरकारें संवेदनशील कब?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़