नई दिल्ली: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है. कांग्रेस को इस भीषण संकट के समय में भी देश का साथ देने की अक्ल नहीं है. सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मजदूरों की मदद करने की सलाह ऐसे दे रही हैं जैसे उन्होंने अपनी सरकार के समय देश के मजदूरों की गरीबी मिटा दी हो. कल हुई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का सहयोग करने की बात कही थी लेकिन अभी इस बैठक को 24 घण्टे भी नहीं हुए हैं कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने सियासी पॉइंट स्कोर करना शुरू कर दिया है.
पेट्रोल डीजल के बहाने सरकार पर निशाना
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to the Prime Minister urging the govt to immediately roll back hikes on fuel prices & pass the benefit of low crude oil prices to the citizens. pic.twitter.com/NQstx7v5Ac
— Congress (@INCIndia) June 16, 2020
आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि सरकार ने लॉकडाउन के बीच पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसे वक्त में जब लोग संकट में हैं, तब इस तरह दाम बढ़ाना उनपर और भी संकट पड़ रहा है. कांग्रेस मजदूरों और गरीबों का बहाना करके अपनी छुद्र राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है.
अब हुई सोनिया को नौकरियों की चिंता
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर नौकरियां बढाने कु मांग की. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है, जब देश में इतनी नौकरियां जा रही हैं और लोगों को जीने तक का संकट आ रहा है, तब सरकार इस तरह पैसा क्यों बढ़ा रही है. आज क्रूड ऑयल का दाम लगातार घट रहा है और सरकार ने पिछले 6 साल में लगातार दाम बढ़ाया ही है. उनके कहने से साफ पता चलता है कि कोरोना काल में वे मोदी सरकार को निशाना बनाकर अपने बेटे राहुल गांधी की डूबती सियासत को बचा सकती हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान जो शर्मनाक राजनीति राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने की है उसके पूरे देश की जनता में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- सयुंक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर गरजा भारत, 'मजहबी आतंकियों और खून खराबे वाला देश'
अपनी बात से पलटीं सोनिया गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से आश्वासन दिया गया था कि कांग्रेस और अन्य दल इस गंभीर महामारी पर कोई भी सियासत नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस बैठक के बाद कहा कि ये आलोचना करने का वक्त नहीं है. सभी को साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ काम करना है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी ने दिल्ली को हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिलाया है. कांग्रेस कहती कुछ और है तथा करती कुछ और है. इसीलिए देश की जनता बार बार उसे नकार रही है.