जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर अब भी संकट के बादल छाए हुए हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरार इतनी बढ़ गयी है कि दोनों अब एक पार्टी में रहकर एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नीचा दिखाते हुए उनके समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के लिए निलंबित कर दिया है.
राजस्थान सरकार गिराने में इन लोगों की भूमिका
I demand that an FIR is registered by SOG against Union Minister Gajendra Singh Shekhawat & a probe is initiated into the tape. If it is suspected that he could influence the probe, then a warrant should be issued & he should be arrested immediately: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/eqvelfKtEP
— ANI (@ANI) July 17, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इन दोनों विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप है.
सचिन पायलट स्थिति साफ करें- सुरजेवाला
Yesterday, shocking tapes were aired by the media in which Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, BJP leader Sanjay Jain & Congress MLA Bhanwar Lal Sharma spoke about bribing MLAs and bringing down Rajasthan govt: Randeep Singh Surjewala, Congress pic.twitter.com/xYHUVSgTTl
— ANI (@ANI) July 17, 2020
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर अशोक गहलोत का खेमा आक्रामक है. प्रेस कांफ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को मीडिया से बात करनी चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कल मीडिया ने चौंकाने वाले टेप दिखाए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सरकार गिराने की बात कही.