नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में गरीबों को बहुत बड़ी राहत दी. उन्होंने ऐलान किया है नवम्बर महीने के अंत तक गरीब परिवारो को मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसका लाभ 80 करोड़ परिवारों को मिलेगा और इस पर मोदी सरकार 90 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस ऐलान के बाद कांग्रेस चिढ़ गयी है.
पीएम मोदी चीन से डरे हुए हैं- कांग्रेस
Forget condemning China, the PM is too afraid to even talk about it in his national address. #StopBhaashanTakeAction pic.twitter.com/2uxbczGirr
— Congress (@INCIndia) June 30, 2020
कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया है और इसमें पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन से डर गए हैं और राष्ट्र के नाम संबोधन में वे चीन पर बोलना भूल गए. कांग्रेस ने कहा कि लॉक डाउन पूरी तरह विफल रहा.
चीन की घुसपैठ को राहुल ने बनाया मुद्दा
प्रधानमंत्री को अनियोजित लॉकडाउन से देशवासियों को हुए फायदे बताने चाहिए। कोरोना नियंत्रण के लक्ष्य में तो लॉकडाउन पूर्णतया विफल साबित हुआ है। देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं?#StopBhaashanTakeAction pic.twitter.com/McpEYPplm2
— Congress (@INCIndia) June 30, 2020
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि चीन को लद्दाख से कब और कैसे निकालेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. उन्होंने सरकार के न्याय जैसी योजना लागू करने की अपील भी की ताकि मांग में बढ़ोत्तरी हो और अर्थव्यवस्था को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- राष्ट्र के नाम पीएम मोदी का संबोधन, 'नवंबर के अंत तक मुफ्त मिलेगा राशन
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में देश कोरोना संकट से नहीं बच पाया. उन्होंने बिना किसी रणनीति के देश पर लॉक डाउन थोप दिया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठी बार कोरोना काल में देश को संबोधित किया.