पीएम मोदी पर कांग्रेस की विवादित टिप्पणी, 'मजबूत देश के कमजोर प्रधानमंत्री'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लेह का दौरा किया. इसमें उन्होंने चीन सीमा पर डटे सैनिकों को संबोधित करके उनका उत्साह बढ़ाया और भरोसा दिया है कि देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2020, 07:06 PM IST
पीएम मोदी पर कांग्रेस की विवादित टिप्पणी, 'मजबूत देश के कमजोर प्रधानमंत्री'

लद्दाख: पीएम मोदी के लेह दौरे चीन और कांग्रेस दोनों भड़क गए हैं. पीएम मोदी के लेह दौरे से एक तरफ चीन के होश उड़े हुए हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी डूबती सियासत को बचाने में असमर्थ हो गयी है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व पर विवादित बयान दिया है और उन्हें चीन के मुकाबले कमजोर सिद्ध करने का शर्मनाक पाप किया है.

पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों है. साथ ही सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया है कि चीन से आंख में आंख डाल कब बात होगी. जिस चीन से कांग्रेस फंड लेती पकड़ी गई है उसके मानसिक सम्बल देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री पर निराधार आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने पीएम मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया.

ये भी पढ़ें- लेह में गरजे पीएम मोदी, 'जवानों की वीरता पर देश को अटूट भरोसा'

पीएम मोदी के मुंह से चीन का व्याख्यान सुनना चाहती है कांग्रेस

आपको बता दें कि कांग्रेस कई दिनों से पीएम मोदी के मुंह से अपने प्रिय चीन का।महिमामंडन सुनना चाहती है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि भारत सुपर पावर है, मगर देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम तक नहीं लेते हैं. यह जानते हुए कि चीन हमारे सिर पर आकर बैठा है, आखिर क्या वजह है कि प्रधानमंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकलता है. कांग्रेस की शर्मनाक सियासत को देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या भारत में चीनी एप्स पर रोक लगने से कांग्रेस को तकलीफ हो रही है.

लेह में सैनिको को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी भुजाएं उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं. आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं. पीएम मोदी ने चीन जैसे देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत विकास पर ध्यान केंद्रित करता है लेकिन सीमाओं पर उद्दंडता भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़